नवरात्रि में घर लाएं इनमें से कोई भी 1 चीज़, गारन्टी है की पूजा का पूरा फल मिलेगा आपको

0

पंचांग के अनुसार, हिंदू नव वर्ष की शुरूआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होती है. इसके साथ-साथ चैत्र नवरात्र का भी आगमन होता है. इस बार चैत्र नवरात्र 28 मार्च से 5 अप्रेल तक मनाये जायेंगे. नवरात्र के दिनों में देवी माँ की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है. हिन्दू शास्त्रों में ऐसी कई वस्तुएं बताई गई हैं, जिनका खास संबंध किसी विशेष देवी-देवता या दिन से होता है. देवी माँ को प्रसन्न करने के लिए नवरात्र के दौरान देवी से संबंधित पांच चीजें घर में ले आयें. इनको लाने से देवी माँ की घर-परिवार पर विशेष कृपा बनी रहेंगी.

लक्ष्मी की तस्वीर

नवरात्र के दौरान घर में देवी माँ की कमल पर बैठी और हाथों से धन की वर्षा करती नजर आ रही हो, ऐसी तस्वीर लगायें.

कमल का फूल या तस्वीर

कमल का फूल देवी लक्ष्मी की पसंदीदा चीजों में से एक है. नवरात्र के दौरान घर में कमल का फूल लाने या उसको कोई तस्वीर लगाने से माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती है.

चांदी या सोने का सिक्का

नवरात्र के दौरान माँ लक्ष्मी के चित्र वाला चांदी या सोने का सिक्का घर ले आयें. नवरात्र में ऐसा करना शुभ होता है.

मोर पंख

नवरात्र के दौरान घर में मोर पंख लायें और इसे घर के मंदिर में स्थापित कर दें. ऐसा करने से आपको कई फ़ायदे होंगे.

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply