टूटी हुई हड्डियों को जल्दी जोड़ने वाली रामबाण औषिधि हड़जोड़

हड़जोड़ में सोडियम, पोटैशियम और कैल्शियम कार्बोनेट भरपूर पाया जाता है। हड़जोड़ में कैल्शियम कार्बोनेट और फास्फेट होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। आयुर्वेद में टूटी हड्डी जोड़ने में इसे रामबाण माना गया है।

hadjod-benefits

रंग : हड़जोड़ का रंग भूरा होता है।

स्वाद : हड़जोड़ का स्वाद तीखा व कषैला होता है।

स्वरूप : हड़जोड़ की बेल होती है जिसमें हर 5 अंगुल में गांठ होती हैं और इसमें 3 या 4 धारी भी होती हैं।

स्वभाव : हड़जोड़ गर्म होती है।

मात्रा : 2 ग्राम।

गुण : हड़जोड़ की जड़ी बूटी टूटी हुई हडि्डयों को जोड़ देती है। यह पीने तथा लगाने दोनों ही के काम में आती है तथा यह वात और कफ का नाश करती है। गरम, दस्तावर और कीड़ों को मारती है। बवासीर को दूर करने के साथ ही यह आंखों की बीमारियों को भी दूर करती है। हलकी, रूखी और स्वादिष्ट होती है। वीर्य को भी बढ़ाती है। चौधारी हड़जोड़ भूनोपद्रव और प्रेत-बाधा को दूर करती है, दर्द को खत्म कर देती है। हड्डी के टूटने पर हड़जोड़ के तने को तेल में भून कर लगायें फिर प्लास्टर या खपच्ची बांध दें।

हड़जोड़ का विभिन्न रोगों में उपयोग :  

पाचनशक्तिवर्द्धक

खाना देर से हजम हो रहा हो तो हड़जोड़ का 2 ग्राम चूर्ण और सोंठ का 2 ग्राम चूर्ण मिलाकर पानी से निगलिये लगभग 12 दिनों तक ।

हड्डी जोड़ने में

२ ग्राम हडजोड. का चूर्ण दिन में ३ बार लेने से और उसके रस को हड्डी पर लेप करने से हड्डियां जल्दी जुड़ जाती है |

टी बी या दमा

किसी को दमे वाली खांसी हो तो प्रतिदिन इसके ताने का 2 चम्मच रास पिलायें । 2 माह में टी बी या दमा जड़ से ख़त्म हो जायेगा।

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

पेट दर्द

अगर पेट में दर्द हो रहा है तो हड़जोड़ की 4 या 5 शाखा को चुने के पानी में उबाल लीजिये । फिर उस पानी को छान कर पिला दीजिये।

रक्तप्रदर

रक्तप्रदर या मासिकस्राव की अधिकता में हड़संघारी (हड़जोड़वा) का रस 10 से 20 मिलीलीटर की मात्रा में सुबह-शाम गोपीचन्दन, घी और शहद के सेवन करने से बहुत अधिक लाभ मिलता है।

बदन दर्द

पूरे बदन में दर्द हो रहा हो तो बिस्तर पर हड़जोड़ की मुलायम टहनियों को बिछा कर उन पर सोने की सलाह आयुर्वेद देता है।

2 COMMENTS

Leave a Reply

error: Content is protected !!