5 चमत्कारी मंदिर जिनके दर्शन मात्र से होती है मनोकामना पूरी

आज हम आपको पांच ऐसे चमत्कारी मंदिरों के बारे में बताने जा रहे जो बहुत ही रहस्मयी एवं चमत्कारी है. इन मंदिरों में अलौकिक शक्ति है तथा इन्हे जाग्रत माना जाता है. इन मंदिरों के दर्शन को आये भक्तो की हर मनोकामना पूरी होती है , कोई भी इन मंदिरों से वापस खाली हाथ नहीं लोटा.

इन चमत्कारी मंदिरों में से तो कुछ ऐसे मंदिर भी जिनके रहस्य विचित्रमय है तथा आज भी उन पर वैज्ञानिक शोध कर रहे है.

1. हिंगलाज माता मंदिर (बुलिचस्तान)

पाकिस्तान में स्थित बुलिचस्तान के जिला लसबेला में हिंगोल नदी के किनारे पहाड़ी गुफा में माता पार्वती का अति प्राचीन हिंगलाज मंदिर स्थापित है. माता का यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. इस मंदिर के महत्व का उल्लेख देवी भागवत पुराण के साथ-साथ अन्य पुरानो में भी मिलता है.

hinglaj-mata-temple

भारत पाकिस्तान के बटवारे के समय पाकिस्तान में स्थित कई धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर व मंदिर तोड़ दिए गए. माता हिंगलाज के मंदिर को भी कटरपंथियो द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया परन्तु माता के इस मंदिर के चमत्कार से वे मोत के मुंह में समा गए. माता हिंगलाज के इस चमत्कारिक मंदिर की देख रेख मुसलमानो द्वारा की जाती है.

ऐसी मान्यता है की इस चमत्कारी मंदिर में आकर जो कोई भी भक्त अपनी मनोकामना माता हिंगलाज के सम्मुख रखता है वह अवश्य ही पूरी होती है. यहाँ वर्ष में एक बार भारत एवं पाकिस्तान के हिन्दू यात्रा करते है. माता हिंगलाज के इस मंदिर में अनेक चमत्कारी शक्ति व्याप्त है .

2. कसार देवी मंदिर अल्मोड़ा (उत्तराखंड )

कसार देवी मंदिर के बारे में कहा जाता है की यहाँ आने वाले भक्तोकी हर मनोकामना तुरंत पूरी होती है. यहाँ कुदरत की खूबसूरती के साथ ही एक अद्भुत अनुभव का अहसास भी होता है. अल्मोड़ा से लगभग 10 किलो मीटर की दुरी पर अल्मोड़ा बिनसर मार्ग पर स्थित कसार देवी के आस पास पाषण मिलेंगे.

यहां आकर श्रद्धालु असीम मानसिक शांति का अनुभव करते हैं. ऐसा क्यों? क्योंकि यह अद्वितीय और चुंबकीय शक्ति का केंद्र भी है. अनूठी मानसिक शांति मिलने के कारण यहां देश-विदेश से कई पर्यटक आते हैं.

kasar-devi-temple

नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तराखंड में अल्मोड़ा स्थित कसार देवी शक्तिपीठ, दक्षिण अमेरिका के पेरू स्थित माचू-पिच्चू और इंग्लैंड के स्टोन हेंग अद्भुत चुंबकीय शक्ति के केंद्र हैं. इन तीनों जगहों पर चुंबकीय शक्ति का विशेष पुंज है. नासा के वैज्ञानिक चुम्बकीय रूप से इन तीनों जगहों के चार्ज होने के कारणों और प्रभावों पर शोध कर रहे हैं.

पर्यावरणविद डॉक्टर अजय रावत ने भी लंबे समय तक शोध करने के बाद बताया कि कसारदेवी मंदिर के आसपास वाला पूरा क्षेत्र वैन एलेन बेल्ट है, जहां धरती के भीतर विशाल भू-चुंबकीय पिंड है.इस पिंड में विद्युतीय चार्ज कणों की परत होती है जिसे रेडिएशन भी कह सकते हैं.

पिछले 2 साल से नासा के वैज्ञानिक इस बेल्ट के बनने के कारणों को जानने में जुटे हैं. इस वैज्ञानिक अध्ययन में यह भी पता लगाया जा रहा है कि मानव मस्तिष्क या प्रकृति पर इस चुंबकीय पिंड का क्या असर पड़ता है?

कहते हैं कि स्वामी विवेकानंद 1890 में ध्यान के लिए कुछ महीनों के लिए आए थे. बताया जाता है कि अल्मोड़ा से करीब 22 किमी दूर काकड़ीघाट में उन्हें विशेष ज्ञान की अनुभूति हुई थी. इसी तरह बौद्ध गुरु लामा अंगरिका गोविंदा ने गुफा में रहकर विशेष साधना की थी. हर साल इंग्लैंड और अन्य देशों से अब भी शांति प्राप्ति के लिए सैलानी यहां आकर कुछ माह तक ठहरते हैं.

3. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ( राजस्थान )

राजस्थान के दौसा जिले के दो पहाड़ियों के बीच बसा हुआ घटा मेहंदीपुर नामक स्थान है.जहां पर एक बहुत बड़ी चट्टान में हनुमानजी की आकृति स्वतः ही चमत्कारी रूप से उभर आई है, जो भक्तो के मध्य श्री बालाजी महाराज के नाम से प्रसिद्ध है. इसे हनुमानजी के बाल स्वरूप में पूजा जाता है. बालाजी के चरणों में एक छोटी सी कंडी है इसका जल कभी समाप्त नहीं होता है.

यहां के हनुमानजी का विग्रह काफी शक्तिशाली एवं चमत्कारिक माना जाता है तथा इसी वजह से यह स्थान न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में विख्यात है. यहां हनुमानजी के साथ ही शिवजी और भैरवजी की भी पूजा की जाती है।

जनश्रुति है कि यह मंदिर करीब 1,000 साल पुराना है. यहां पर एक बहुत विशाल चट्टान में हनुमानजी की आकृति स्वयं ही उभर आई थी. इसे ही श्री हनुमानजी का स्वरूप माना जाता है.

4. जगन्नाथ मंदिर ( उड़ीसा )

हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध 7 पवित्र नगरियों में से एक जगन्नाथ पूरी उड़ीसा राज्य के समुद्री तट पर स्थित है. जगन्नाथ का यह मंदिर भगवान विष्णु के 23 वे अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है. पुराणों के अनुसार इसे वैकुंठ धाम भी कहा गया है तथा इसे भगवान विष्णु के चार धामों में से एक माना जाता है.

jagannath-puri-mandir

इसे श्रीक्षेत्र, श्रीपुरुषोत्तम क्षेत्र, शाक क्षेत्र, नीलांचल, नीलगिरि और श्री जगन्नाथ पुरी भी कहते हैं.यहां लक्ष्मीपति विष्णु ने तरह-तरह की लीलाएं की थीं.

यहाँ देश विदेश से दर्शन को आये श्रृद्धालु को एक अलग से अहसास की अनुभूति प्रदान होती है. भक्त यहाँ अपनी अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है और वे सभी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है.

5. महाकाली शक्तिपीठ पावागढ़ ( गुजरात )

गुजरात की उच्ची पावगढी पहाड़ियों पर स्थित माता काली का शक्तिपीठ सबसे जाग्रत कहा जाता है. यहाँ स्थित माँ काली को महाकाली के नाम से पुकारा जाता है, माता का यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहाँ देवी सती के दाहिने पैर की उंगलियां गिरी थी.

यह मंदिर गुजरात की प्राचीन राजधानी चंपारण्य के पास स्थित है, जो वडोदरा शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. पावागढ़ मंदिर ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. रोप-वे से उतरने के बाद आपको लगभग 250 सीढ़ियां चढ़ना होंगी, तब जाकर आप मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचेंगे.

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply