23 जून तक शनि की बदली चाल, इन 2 राशियों को मिलने वाला है सरप्राइज़

7 अप्रैल को शनि ग्रह की चाल बदल चुकी है और 7 अप्रैल से लेकर 23 जून तक शनि अपनी टेढ़ी चाल चलने वाला है. शनि की टेढ़ी चाल का असर व्यक्ति के स्वास्थ, नौकरी और उसके प्रेम संबंधों पर पड़ता है. इससे करीब 30 साल पहले शनि ने अपनी टेढ़ी चाल चली थी. शनि का चाल बदलना कुछ राशियों के लिए लाभदायक होगा व कुछ के लिए नुकसान देह होगा.

ज्योतिषशास्त्र के दार्शनिक खंड अनुसार सूर्य पुत्र शनि को पापी ग्रह माना गया है और इसे नवग्रह में न्यायाधीश की उपलब्धि प्राप्त है और साथ ही इसे नवग्रह में दास की भी पदवी प्राप्त है. इस बार 6 अप्रैल की रात को शनि वक्री यानी उलटी चाल हो गई है. इससे शनि का प्रभाव ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा, शनि अब एक साथ कई राशियों में प्रभावित करेंगे. सभी राशियों में एकदम से बदलाव शुरू हो जायेंगे.आप पर इसका राशि अनुसार क्या प्रभाव पड़ेगा, आइए जानते हैं इसके बारे में…..

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शनि की टेढ़ी चाल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां लेकर आएगी, वहीं आर्थिक स्थिति भी थोड़ी कमजोर रहेगी।

वृष राशि

वृष राशि के जातकों के लिए भी शनि आर्थिक परेशानियां लेकर आएगा, घर-परिवार से मनमुटाव भी हो सकता है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को शनि की टेढ़ी चाल लाभ देगी, दुश्मन आपके सामने परास्त होंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को जहां शनि आर्थिक लाभ देगा, वहीं संतान संबंधि समस्याएं भी सामने लाकर खड़ी करेगा।

सिंह

शनि की चेढ़ी चाल से सिंह राशि के जातकों को धन संबंधि परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, मानसिक कष्ट भी होगा।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए शनि की चेढ़ी चाल मान-सम्मान में वृद्धि और धन लाभ के योग लेकर आ रही है।

तुला राशि

शनि की चेढ़ी चाल से तुला राशि के जातकों को राजनीति में लाभ प्राप्त होगा, उन्नति में रुकावटें आने के बाद भी सफलता मिलेगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि की चेढ़ी चाल मिला-जुला प्रभाव लेकर आएगी। जहां आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, वहीं स्वास्थ्य संबंधि परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

धनु

धनु राशि के जातकों को शनि की चेढ़ी चाल से कमाई के विशेष अवसर प्राप्त होंगे, इसके साथ ही खर्चों में भी वृद्धि होगी।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए भी शनि की टेढ़ी चाल से लाभ होगा, वहीं संतान संबंधि कष्ट भी सताएगा।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि शुभ संकेत लेकर आ रहा है, अगर आपका कोई मामला कोर्ट में चल रहा है तो आपकी जीत होगी।

मीन

मीन राशि के जातकों को शनि की चेढ़ी चाल मानसिक संतोष प्रदान करेगी, बुद्धि तीव्र होगी और स्वभाव में मधुरता आएगी।

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply