दिवाली पर 1 रूपए की ये चीज तिजोरी में रखें, हो जायेगे मालामाल

तिजोरी एक ऐसी वस्तु है जो लगभग हर घर में होती ही है, किसी में ज्यादा तो किसी में कम मात्रा में पैसा, ज्वेलरी और अन्य बेश-कीमती वस्तुएं रखी जाती है!

आपकी तिजोरी में सकारात्मक उर्जा हमेशा बनी रहे और किसी भी प्रकार से नकारात्मक उर्जा का आगमन न होने पाए, घर में बरकत बनी रह सके और पैसों की कभी कमी न आए! यदि तिजोरी के आसपास कोई नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हैं तो उस घर में कभी भी पैसों की कमी पूरी नहीं हो सकेगी!1-rupaye-ki-chij-se-bne-dhanwan-in-hindi

ऐसे में शास्त्रों के अनुसार उपाय!

आपकी तिजोरी में हमेशा पैसा और धन बना रहने के लिए धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा द्रष्टि सदैव आपके जीवन में बनी रहे, तो इसके लिए ये जरूरी उपाय करें!

शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री गणेश ऋद्धि और सिद्धि के दाता है! रोजाना श्री गणेश जी का ध्यान करता है तो उसके जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती है!

आप गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार से अचूक उपाय कर सकते है! जो इस प्रकार से है! रोजाना गणेश जी की पूजा नियम के अनुसार करें और किसी भी एक शुभ मुहूर्त में विशेष पूजा करें! (विशेषकर दीपावली के दिनों में )

पूजन में गणेश जी के प्रतीक के रूप में सुपारी रखी जाती है! जब आप पूजा पूरी कर लें तब ये सुपारी अपनी तिजोरी में रख दें! पूजा में इस्तेमाल की गई ये सुपारी भगवान का प्रतीक स्वरुप होने के कारण उसमे श्री गणेश जी का वास होता है!
तिजोरी के आसपास के सम्पूर्ण क्षेत्र में सकारात्मक और पवित्र ऊर्जा अत्यधिक मात्रा में उपस्थित रहती है!

पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली ये सुपारी आसानी से बाजार में 1 रूपए में मिल जाती है! ऐसा करने से ये चमत्कारी शक्तियों से भर जाती है और जिस व्यक्ति ये पास ऐसी सिद्ध की हुई सुपारी होती है!

तंगहाली या पैसो की कमी नहीं रहती है, और व्यक्ति के पास अनेको धन प्राप्त करने के अवसर स्वतः ही आते रहते है और व्यक्ति धनवान हो जाता है! अत्यधिक मात्रा में पैसा रहता है!

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply