दाँत का दर्द दूर करने का घरेलू उपाय, सिर्फ 1 मिनट में

सबसे बुरा दर्द और परेशान करने वाला दर्द दांत के दर्द माना जाता है जो की बर्दाश्त से बाहर होता है यह दर्द आपकी मनोदशा को ख़राब कर देता है इसकी वजह से आप कुछ भी खा पी नहीं सकते दांत के दर्द के कई कारण हो सकते है जैसे

1. मसूढ़ों की बीमारिया
2. दंत संक्रमण
3. दंत पर चोट
4. टुटा हुआ दंत
5. दंत निकलना
6. गलत भराई

अगर आपको दांत में दर्द है तो आपको तुरंत दंत चकित्स्क को दिखाना चाहिए ताकि वह आपका सही इलाज कर सके लेकिन दांत के दर्द कभी भी हो सकता है कई बार दांत के दर्द गलत समय पर उतपन्न होता है जैसे कई रात को इस सूरत में हम दंत चकित्स्क के पास जाकर भी इलाज नहीं करा सकते है दर्द भी इतना परेशान करने वाला होता है की जिस की वजह से हम सुबह का इंतजार भी नहीं कर सकते है इस तरह की स्थिति में आपको पता होना चाहिए की किस तरह घर में बैठे ही आप कुछ ही सेकंड्स में इससे छुटकारा पा सकते है

औषधि तैयार करने के लिए सामग्री

1. 1/2 चम्मच लॉन्ग के पाउडर
2. 1/2 चम्मच नारियल तेल

लॉन्ग में eugenol होता है जो के analgesic के प्रभाव देता है और नारियल तेल एंटीबैक्टीरियल होता है जो दांतों के बैक्टीरिया को खत्म कर देता है जो की दर्द के मुख्य कारण है

औषधि तैयार करने की विधि

बताई गई सामग्री को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करने के बाद ड्रॉपर या टूथब्रश की सहायता से दर्द ग्र्स्त जगह पर दिन में तीन बार लगाने से राहत मिलती है

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply