इन 8 कुदरती चीजों को खाने से भी जा सकती है आपकी जान, संभलकर करें इस्तेमाल

यूँ तो कुदरती चीजें खाने की सलाह सभी देते हैं लेकिन जरुरी नहीं है कि सभी कुदरती चीजें लाभदायक हों ! कुछ कुदरती चीजें ऐसी भी हैं जो हमारे लिए जानलेवा तक साबित हो सकती हैं, इसलिए हर चीज को संभलकर उपयोग करना चाहिए ! आज हम आपको कुछ ऐसी ही कुदरती चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल हमारे लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है, आप भी संभलकर करें इन चीजों का इस्तेमाल !

1. नमक

यूं तो हम खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नमक का इस्तेमाल करते हैं और हमारे द्वारा खाए जाने वाले जंक फूड में भी नमक काफी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है ! लेकिन आपको बता दें कि अगर जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन किया जाए तो वह हमारे शरीर में पानी की कमी कर देता है जिससे हमारा ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक बढ़ सकता है और ये कई बार जानलेवा भी हो सकता है ! इसलिए नमक का सेवन हमेशा संतुलित मात्रा में करें !

2. मशरूम

खूबसूरत सा दिखने वाला मशरूम कई बार जानलेवा भी हो सकता है क्योंकि कुछ मशरूम ऐसे होते हैं जो बहुत ज्यादा जहरीले होते हैं जिन्हें खाने से जान तक जा सकती है ! यही कारण है कि हमेशा सलाह दी जाती है की कभी जंगली मशरूम नहीं खाने चाहिए वरना इनके जहर से जान भी जा सकती है !

3. पानी

यूँ तो पानी हमारे जिंदा रहने के लिए बहुत जरूरी है लेकिन शायद आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पानी हमारी मौत का कारण भी बन सकता है ! दरअसल अगर पानी बहुत तेजी से पिया जाए या बहुत ज्यादा मात्रा में पिया जाए तो कुछ परिस्थितियों में यह हमारी मौत का कारण भी बन सकता है ! इसीलिए हमेशा थोड़ा थोड़ा पानी पियें और अगर आप दौड़कर आए हैं तो तुरंत पानी ना पिएं !

4. हेम्लाक

हेम्लाक एक बेहद खूबसूरत पौधा होता है जिस पर सफेद फूल लगते हैं ! दिखने में तो यह पौधा बेहद खूबसूरत लगता है लेकिन इसके अंदर बहुत जहर होता है ! कहा जाता है की पश्चिमी दर्शन के संस्थापकों में से एक शास्त्रीय यूनानी दार्शनिक सुकरात की जान भी हेम्लाक पौधे के जहर से ली गई थी !

5. त्रिकोणफल

ब्राजील नट्स को त्रिकोणफल भी कहा जाता है ! यूं तो इसे एक सामान्य मात्रा में खाने से कोई नुकसान नहीं होता और इसका कई चीजों में इस्तेमाल भी किया जाता है लेकिन इसमें सेलेनियम पाया जाता है और अगर इसको ज्यादा मात्रा में या लगातार खाया जाए तो यह जहर बन जाता है !

6. कैफीन

कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन तत्व बेहद खतरनाक होता है ! यूँ तो हम तरोताजा होने के लिए कॉफी पीते हैं लेकिन शायद आप को यह नहीं पता कि इससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और यह तनाव बढ़ाने का कारक भी है ! इसके अलावा कैफीन माइग्रेन बढ़ाने का कारण भी बनता है !

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

7. अरंडी

आपको शायद आश्चर्य होगा लेकिन अरंडी के बीज में भी जहर होता है ! हालांकि यह इतना जहरीला नहीं होता कि किसी वयस्क की जान ले ले लेकिन इसमें इतना जहर होता है कि इसके असर से बच्चों की मौत होना संभव है ! दरअसल अरंडी के बीज में रिसिन नामक एक केमिकल पाया जाता है जो बहुत जहरीला होता है !

8. तंबाकू

तंबाकू की लत लाखों करोड़ों लोगों को है लेकिन तंबाकू एक ऐसी चीज है जो धीरे धीरे मौत का कारण बनती है ! तंबाकू से कैंसर होने की संभावना होती है और एक बार इसकी लत लग जाए तो आसानी से नहीं छूटती !

9. सेब के बीज

वैसे तो सेब आम तौर पर बहुत ही लाभप्रद फल है। लेकिन आपको बता दें कि अगर आपने गलती से भी सेब के बीजों का सेवन बहुत ज्यादा मात्रा में किया तो आपकी जान भी जा सकती है। क्योंकि सेब के बीज के अंदर साइनाइट पाया जाता है जो एक प्रकार का जहर है और यह जहर इंसान के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है। लेकिन यहां पर हम एक बात और आपको बताना चाहेंगे। सेब का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है सेब के सेवन मात्र से आप बहुत सारे रोगों के खिलाफ आसानी से लड़ सकते हैं या उनसे बचाव कर सकते हैं।

10. जायफल

जायफल का सेवन भी आपके लिए बहुत ज्यादा हानिकारक हो सकता है। यहाँ आपको यह बता दें कि जायफल का मात्र 5 ग्राम ही उपयोग में लें क्योंकि इसका ज्यादा उपयोग भी बहुत खतरनाक प्रभाव डाल सकता है।

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply