सीतोपलादी चूर्ण
सीतोपलादी चूर्ण आयुर्वेद का बहुत प्रसिद्ध औषधि है। जब सर्दी, खांसी, बुखार 1 साथ ये सब हो जायें । तो उसके लिए सीतोपलादी चूर्ण प्रयोग करें। एक ऐसा अनुभव जिसने अनेक डॉक्टरों की नींद हराम कर दी. ज़रूर जानिये.
औषधि
सीतोपलादी चूर्ण 1 चुटकी (1/4 चम्मच) शहद में मिलाकर प्रात: और सायंकाल खाली पेट चटायें। इससे छोटे बच्चों के सर्दी, जुकाम, छींक, खांसी, बुखार और अस्थमा जैसे रोग ठीक होते हैं। बडे लोगों के लिए 1/2 चम्मच चूर्ण का प्रयोग करें।
सितोपलादि चूर्ण बनाने की विधि
नीचे बताई गयी चीजे किसी भी किराना या पंसारी की दुकान पे आराम से मिल जायेगी।
1- मिश्री-16 भाग 160 g.m
2-वंशलोचन – 8 भाग 80 g.m
3-पिप्पली-4 भाग 40 g.m
4- इलाइची- 2 भाग 20 g.m
5-दालचीनी- 1 भाग 10 g.m इन सब को बरीक पीस ले।
और बना गया आप का सितोपलादि चूर्ण
ये मधु या घी के साथ लिया जाता है
2 से 4 ग्राम की मात्रा में ले।
वैसे ये किसी भी मेडीकल स्टोर पे उप्लब्द है। ये झंडू, बैद्यनाथ, डाबर या रामदेव की दूकान से भी मिल जायेगा. मगर हम ज़्यादातर झंडू या बैद्यनाथ पर ही विश्वास रखते हैं.
आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing