पपीता बहुत ही फ़ायदेमंद फल होता है । पपीता बहुत सी चीज़ों के काम भी आता है । अभी तक आप पपीते को एक फल की तरह ही खाते होंगे क्यूंकि आपको पता ही नहीं होगा की स्वास्थ के लिए इसके क्या फायदे होते है l पैर की उंगलियों, घुटनों और एडी में दर्द होता है तो समझिये कि खून में यूरिक एसिड की मात्रा बढ गई है। जब यूरिक एसिड क्रिस्टल के रूप में हमारे हाथ और पैरों के जोड़ों में जम जाता है तो उसे गाउट की बीमारी बोलते हैं। आज हम आपको बताएंगे की कैसे कच्चा पपीता आपकी सेहत के लिए फ़ायदेमंद है l
अगर गाउट की समस्या को अनदेखा कर दिया गया तो समझ लीजिये कि उठना बैठना मुश्किल हो जाएगा। हांलाकि एक ड्रिंक है जो कच्चे पपीते और पानी से तैयार की जाती है, जिसको दिनभर पीने से गाउट के दर्द में धीरे धीरे आराम मिल जाता है।
आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि-
- 2 लीटर साफ पानी ले कर उबाल लें।
- एक मध्यम साइज का कच्चा पपीता ले कर उसे भली प्रकार से धो लें।
- पपीते के अंदर से बीज निकाल कर उसके छोटे छोटे टुकडे़ कर लें।
- इन पपीते के टुकड़ों को उबलते पानी में डाल कर 5 मिनट तक उबालें।
- फिर इसमें 2 चम्मच ग्रीन टी की पत्तियां डालें और कुछ और समय तक उबालें।
- अब पानी को छान कर ठंडा कर लें और दिन में इसे पीते रहें। आपको फायदा जरुर होगा।
आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing