मधुमेह रोग में बहुत ही उपयोगी हैं ये जूस। दिन में दो बार सुबह और दोपहर इसको पीने से मधुमेह के रोगियों को सिर्फ एक महीने में इसका असर दिख जाएगा। बनाने में भी बहुत आसान हैं ये जूस। आइये जाने इसको बनाने की विधि
आवश्यक सामग्री :-
- एक करेला
- एक टमाटर
- कलौंजी का तेल 2 ml
- 250 ग्राम खीरा
बनाने और सेवन की विधि :-
करेला टमाटर और खीरा इन तीनो का रस निकालकर इनको आपस में मिला लीजिए अभी इसमें 2 ml कलौंजी का तेल डालकर इसको घूंट-घूंट करके पीजिये और ध्यान रखे जब भी ये जूस पिए उससे एक घँटा पहले और बाद कुछ न खाये पिये।
मधुमेह के नए मरीजो के लिए तो ये अम्रत के सामान है और जिन रोगियों को इंसुलिन लेना पड़ता है उनके लिए भी किसी वरदान के सामान है।
इसके साथ मधुमेह के रोगी जूस के साथ मंडूकासन जरूर करें और नित्य सुबह आधा घँटा सेर करें और नंगे पाँव कंकर पत्थर पर भी चले जिससे एक्युपेचर होगा इससे किसी भी और कितनी भी पुरानी मधुमेह की बीमारी होगी उसमे लाभ होगा टमाटर देसी ले न की हाईब्रीड।
ध्यान रखे जिस मौसम में करेला नहीं होता तो आप करेला को सुखाकर करेले का चूर्ण बनकर रख सकते है।
आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing