होली से एक दिन पहले घर में रखी भगवान की मूर्ति पर चढ़ाएं ये 1 वस्तु, हो जाएंगे मालामाल !!

0

इस वर्ष होली 12 मार्च की है. हिन्दू धर्म और वास्तु शास्त्र में इस दिन को बहुत खास माना जाता है. इस दिन अगर आप अपने घर के मंदिर में भगवान को शुभ महुर्त देखकर ये वस्तुएं चढ़ाएंगे तो आपकी हर इच्छा पूरी हो जायेंगी. ये वस्तु चढ़ाने से आपकी समस्यायें तो दूर होंगी ही साथ ही आपकी दरिद्रता भी दूर होने लगेंगी. नीचें जाने कौनसे भगवान की मूर्ति पर क्या चढ़ाना शुभ होता है.

  • होली के दिन गणेशजी को ठंडाई का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है.
  • होली के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा में रंग और पिचकारी को जरुर शामिल करें. ऐसा करना बेहद शुभ होता है.
  • घर के मंदिर में मौजूद भगवान शिव की मूर्ति पर होलिका दहन की राख चढ़ानी चाहिए.
  • हनुमानजी को होली के दिन सिंदूरी रंग का चोला चढ़ाना शुभ माना जाता है.
  • अगर आपके घर के मंदिर में देवी माँ की तस्वीर या मूर्ति है तो उसपर होली के दिन रंग चढ़ी हुई चुन्नी या साड़ी जरुर चढ़ाएं.
  • होली के दिन भगवान विष्णु को लाल-पीला मीठा रंग चढ़ा हुआ बतासा चढ़ाएं.
  • होली के दिन भगवान राम को होलिका में सिकी हुई उंबी का भोग लगाने का बहुत महत्व है.

NO COMMENTS