28 अप्रैल अक्षय तृतीया पर घर लाएं यह 10 वस्तुएं, कभी नहीं होगी धन की कमी

0

अक्षय तृतीया को शास्‍त्रों में अक्षय पुण्य और धन दायक कहा गया है। शास्‍त्रों में बताया गया है क‌ि इस द‌िन व्यक्त‌ि जो भी शुभ काम करता है उसका पुण्य कभी खत्म नहीं होता। उसी तरह इस द‌िन जो व्यक्त‌ि देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर लेता है उसके घर में हमेशा देवी लक्ष्मी का वास बना रहता है। आप भी चाहें तो इस अक्षय तृतीया अपने घर में देवी लक्ष्मी को बुलाने के यह उपाय आजमा सकते हैं।

  1. अक्षय तृतीया के द‌िन सोने चांदी की चीजें खरीदी जाती हैं। मान्यता है क‌ि इससे बरकत आती है। अगर आप भी बरकत चाहते हैं इस द‌िन सोने या चांदी के लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर में रखें और इसकी न‌ियम‌ित पूजा करें। क्योंक‌ि जहां लक्ष्मी के चरण पड़ते हैं वहां अभाव नहीं रहता है।
  2. क‌िसी जमाने में कौड़‌ियों से चीजें खरीदी और बेची जाती थी और अब इसे कोई पूछता नहीं। लेक‌िन बहुत कम लोग जानते हैं क‌ि इसमें देवी लक्ष्मी को आकर्ष‌ित करने की क्षमता होती है। इनका प्रयोग तंत्र मंत्र में भी होता है। इसका कारण यह है क‌ि देवी लक्ष्मी के समान ही कौड़‌ियां समुद्र से उत्पन्न हुई हैं। न‌ियम‌ित केसर और हल्‍दी से इसकी पूजा देवी लक्ष्मी के साथ करने से आर्थ‌िक परेशान‌ियों में लाभ म‌िलता है, ऐसी मान्यता है।
  3. प्रकृति‌ में आमतौर पर तीन आंखों वाले नार‌ियल म‌िलते हैं। लेक‌िन हजारों में कभी-कभी ऐसा नार‌ियल भी म‌िल जाता है ज‌िसकी एक आंख होती है। ऐसे नार‌ियल को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। अक्षय तृतीय के द‌िन इसे घर में पूजा स्‍थान में स्‍थाप‌ित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्‍त होती है।
  4. लक्ष्मी के हा‌थ में स्‍थ‌ित दक्ष‌िणवर्ती शंख भी धन दायक माना गया है। आप इसे अक्षय तृतीया पर घर ला सकते हैं।
  5. अक्षय तृतीया के द‌िन घर में श्री यंत्र की स्‍थापना भी धन की परेशानी दूर करने के ल‌िए कारगर माना गया है।
  6. पारद के लक्ष्मी नारायण की स्‍थापना करें अक्षय तृतीया के द‌िन।
  7. धन की देवी को अपने घर में लाना चाहते हैं तो इसके ल‌िए एक आसान तरीका यह भी है क‌ि अक्षय तृतीया के द‌िन पारद की देवी लक्ष्मी घर लाएं और न‌ियम‌ित इनकी पूजा करें। शास्‍त्रों में बताया गया है क‌ि पारद की देवी लक्ष्मी की प्रत‌िमा जहां होती है वहां कभी अभाव नहीं रहता है।
  8. पारद या स्फट‌िक का बना कछुआ लाएं अपने घर।
  9. श्वेतार्क गणपत‌ि की स्‍थापना भी शुभ फलदायी होती है।
  10. लक्ष्मी देवी की कृपा पाने के लिए मंदिर में कमल गट्टे की माला रखें।

NO COMMENTS