चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने का घरेलु उपाय

0

कई औरतो के मुह पर बाल आने लग जाते है जो दिखने में बिलकुल भी अच्छे नही लगते है वः उन्हें हटाने के कई तरीके अपनाती है और नतीजे में अपना फेस ख़राब कर बैठती है
आज हम आपके लिए बाल हटाने का आसान और घरेलू नुस्खा लेकर आये है जिससे न सिर्फ आपके चेहरे के अनचाहे बाल हट जायेंगे बल्कि आपका फेस भी पहले से ज्यादा ग्लो करने लग जायेगा यह मिश्रण मिनरल और विटामिन्स से भरपूर है आपको सिर्फ तीन औषधियों कई आवश्यकता है जो आपको अपने घर पर ही आसानी से मिल जाएगी
आइये जानते है कैसे आप पा सकती है अपने अनचाहे बालो से राहत सिर्फ 15 मिनटों में

सामग्री

  • शहद
  • 1 चम्मच दलिये का पेस्ट
  • 2 चम्मच निम्बू का रस

प्रयोग विधि

इन तीनो औषधियों को मिलाकर अपने चेहरे पर रगड़े जहाँ से आप अपने बाल हटाना चाहती है और 15 मिनटों के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले और साफ कर ले तब अपने चेहरे पर फेस क्रीम का इस्तेमाल करे एक हफ्ते में 2 -3 बार इस विधि का प्रयोग करे और एक महीने में आपके अनचाहे बाल गायब हो जायेंगे और आपका फेस पहले से ज्यादा सॉफ्ट और ग्लो करने लगेगा

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply