आपकी आँखों से 100% चश्मा हटा देगा , यह घरेलु नुस्खा

दृष्टि कमजोर (Poor Vision) होना आज की जीवन शैली की एक आम समस्या है। यहाँ तक कि निविदा आयु वर्ग के स्कूल जाने वाले बच्चों को भी कमजोर आंखों के कारण चश्मे का उपयोग करते देखा जा सकता है। गर्मी और मस्तिष्क की कमजोरी कमजोर दृष्टि का एक मुख्य कारण है।एक शक्तिशाली प्रकाश में निरंतर पढ़ना, पाचन विकार, असंतुलित खाने और भोजन में विटामिन ए की कमी भी कमजोर दृष्टि के लिए जिम्मेदार हैं।शराब के सेवन से भी आँखों पर प्रभाव पड़ता है ।

आज हम आपको अपने आर्टिकल में आँखों की रोशनी बढ़ाने और चश्मा हटाने का घरेलु उपाय बताएँगे| आँखों में कम नजर आना या धुधला दिखना एक आम समस्या हो गई है| आजकल हर इन्सान को चश्मा पहने देखा जा सकता है| किसी को पास का नजर नहीं आता, तो किसी को दूर का, नजर का कमजोर होना मायोपिया और hyperopia कहलाता है| इस बीमारी के चलते हमें ना चाहते हुए चश्मा पहनना पड़ जाता है|

दोस्तो अगर आप भी चश्मे के बढ़ते नंबर से और इसका वजन उठाते उठाते परेशान हो चुके है तो आज इस लेख में आपको आपकी परेशानी का समाधान मिल जाएगा | आज हम आपको आखों की रौशनी बढ़ाने का एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जो आपकी health को कई और भी लाभ प्रदान करेगा |

सामग्री :-

एलो वेरा के ताजे पत्ते

विधि :-

  • Aloevera के फ्रेश पत्तों से रस निकाल लें |
  • अब रस और पत्तो को ब्लेंडर में डाल कर ब्लेंड करे |
  • इस मिश्रण को रोजाना दिन में 3 बार खाने से पहले सेवन करें | कुछ ही दिनों में हैरान करने वाले नतीजे प्राप्त होंगे |

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply