चेहरे से झुर्रियां और दाग धब्बों को खत्म करने का घरेलु उपाय

1

हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्‍चचा बिल्‍कुल साफ और चिकनी हो। लेकिन यह केवल एक सपने की तरह बन कर रह जाता है क्‍योंकि हम चाह कर भी अपने चेहरे की देखभाल उतनी नहीं कर पाते जितनी हमें वास्‍तव में करनी चाहिये। चेहरे पर अगर wrinkles, डार्क स्‍पॉट(Dark spots) पडे़ हों तो आपका सारा लुक खराब लगने लगता है।

बस ऐसा मन करता है कि कहीं मत जाओ और अपने आपको कमरे में बंद कर लो। लेकिन अगर चेहरे पर लगातार मुंहासे निकल रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि चेहरे पर डार्क स्‍पॉट भी पडे़गे। इन डार्क स्‍पॉट को अगर प्राकृतिक रूप से सही करना हो तो आपको कुछ तरीके आजमाने होगें।

wrinkles, dark spots, scars और blemishes , फेस की इन सब समस्याओँ के लिए भले ही बाज़ार में हजारों प्रोडक्ट्स मौजूद हों लेकिन महंगे से महंगा प्रोडक्ट भी प्राकृतिक इलाज़ की जगेह नहीं ले सकता | आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिससे आपके फेस से जुडी तकरीबन हर समस्या दूर हो जाएगी |

तो आये जानते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में |

आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जो आपके फेस को और भी सुंदर और चमकदार बना देगा | यह घरेलू नुस्खा झुर्रियों और मुहं के दाग धब्बों का नामोनिशान मिटा देगा | तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री

1 चम्मच (tsp) नीम्बू का रस
1 चम्मच जायफल (पीसा हुआ)
1 चम्मच दालचीनी पाउडर
1 चम्मच शुद्ध शहद

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

विधि

इस नुस्खे को घर पर तयार करना बेहद आसान है आपको करना बस इतना है :-

उपर बताई सारी सामग्री को एक साथ मिक्स करें
याद रखें अगर आपकी स्किन सेंसेटिव(Skin Sensitive) है तो शहद का शुद्ध होना अनिवार्य है |
जब सारी सामग्री अच्छी तरेह मिक्स हो जाए तो आपको एक पेस्ट तयार मिलेगा | और आपका प्रयोग तयार है |
अगर आप चाहे तो इस मिश्रण को पतला करने के लिए इसमें जरूरत अनुसार पानी डाल सकते हो |
इस मिश्रण को इस्तेमाल करने से पहले अपना फेस पानी और साबुन से अच्छी तरेह साफ़ करें और जब आपका फेस सूख जाए तो इस पेस्ट को अपने फेस पर मसाज करें | मसाज करने के लिए हाथो को circular movements में इस्तेमाल करें | मसाज करने के 15 मिनटों बाद फेस को गुनगुने पानी से साफ़ करें और बाद में अपनी पसंदीदा moisturising cream लगाए |

इस नुस्खे को आप हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल कर सकते हो |

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply