थायराइड के लक्षण, जरूर पढ़े

थायराइड के लक्षण : Thyroid ke lakshan hindi me- थायरॉइड का इम्यून सिस्टम पर इसका बहुत खराब प्रभाव पड़ता है. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. हमारे शरीर में थायरॉइड ग्रंथि श्वास नली के ऊपर और स्वर यंत्र के दोनों भागों में बनी होती है. यह शरीर में थाइरॉक्सिन नामक हॉर्मोन बनाती है,

1.हाथ-पैर ठंडे रहना

अगर आपके शरीर का तापमान सामान्य रहने पर भी आपके हाथ-पैर हर समय ठंडे रहते हैं तो इसे नजरंदाज न करें. यह थायरॉइड के लक्षणों में से एक है.

2.रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाना

थायरॉइड का इम्यून सिस्टम पर इसका बहुत खराब प्रभाव पड़ता है. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है.

3.बार-बार थकान होना

आप थोड़ा भी काम करने के बाद थका हुआ महसूस करते हैं. छोटी-छोटी बात पर घबराहट होने लगती है. थकान और घबराहट की और भी कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन ऐसा होना थायरॉइड का भी लक्षण हो सकता है.

4.त्वचा में रूखापन

जिनको थायराइड होता है, उनकी त्वचा की ऊपरी परत की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं,

5.जुकाम होना

6.जोड़ों में दर्द

थायरॉइड में शरीर में कमजोरी आने के साथ-साथ जोड़ों में दर्द भी शुरू होजाता है. मांसपेशियां कमजोर पड़ने लगती हैं.

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

7.नाख़ून और बालों पर असर

थायरॉइड होने पर पहला असर हमारे नाखूनों पर पड़ता है. नाख़ून पतले और दरदरे होने लगते हैं. बाल झड़ने लगते हैं और गंजापन आने लगता है. इसलिए अचानक अगर यह लक्षण प्रकट हों तो तुरंत सावधान हो जाएं.

8.पेट खराब रहना

हाइपोथाइरॉइड होने पर लम्बे समय तक कब्ज की शिकायत रहती है और हाइपरथायरॉइड होने पर डायरिया की शिकायत बार-बार होती है. कुछ भी खाने का मन नहीं करेगा. इसलिए अगर पाचन से जुड़ी यह समस्‍याएं हो रही हैं तो तुरंत अपना थायरॉइड चेक करवाएं.

9.एड़ियां फटना

थायरॉइड की बीमारी होने पर एड़ियां गंदे तरीके से फटने लगती हैं. घरेलू नुस्खे अपनाने या क्रीम लगाने का भी कोई असर नहीं होता.

10. वजन तेजी से बढ़ना या घटना

NO COMMENTS

Leave a Reply

error: Content is protected !!