अलमारी रखे इस दिशा में लक्ष्मी बरसेगी घर में

0

हर किसी के घर में पैसा या धन रखने के लिए कोई ना कोई स्थान होता ही है! लोग अपना पैसा तिजोरी या अलमारी में रखते है या फिर किसी सुरक्षित स्थान पर!

पैसो को चोरों से बचाने के लिए लोग अपने कीमती सामान व पैसों को किसी ख़ास जगह पर रखते है! लेकिन अगर पैसो को ठीक प्रकार से नहीं रखा जाए तो नुक्सान होने की संभावना रहती है! वास्तु के अनुसार कुछ ऐसे स्थान बताये गए है जहा पर रूपए पैसे रखने पर उसमे बरकत भी होती है और सुरक्षित होने के साथ-साथ उनमे सम्रद्धि भी बनी रहती है आइये जानते है, ये उपाय कौन से है!

वास्तु-शास्त्र के अनुसार धन के देवता कुबेर का स्थान उत्तर दिशा में होता है! अतः घर में उत्तर दिशा का प्रभाव हमेशा धन, संपत्ति की सुरक्षा और उसमे समृद्धि देने वाला माना जाता है!

वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपने नकद धन व कीमती सामान को घर के उत्तर दिशा में रखना चाहिए! रूपए पैसो के लिए आज के समय में अलग कमरा बनाना तो संभव नहीं है ये सब पहले ज़माने में रजवाडो और राज घरानों में संभव होता था!

अपने धन को रखने के लिए हमेशा घर के उत्तर दिशा को ही चुनना चाहिए! उत्तर दिशा धन संपत्ति, नकद रुपयों व गहनों के लिए उत्तम होने के साथ-साथ बहूत ही शुभ फल देने वाला भी होता है! लेकिन उत्तर दिशा के पूजा स्थान के आसपास मे इसका स्थान सबसे उत्तम होता है!

कुछ वास्तु-शास्त्रियों का ये भी मानना है की नकद धन को उत्तर दिशा में रखना चाहिए जबकि रत्न, आभूषण इत्यादी को दक्षिण दिशा में रखना अच्छा होता है!

NO COMMENTS

Leave a Reply

error: Content is protected !!