Toothpaste के यह 11 जादुई फायदे, शायद ही आप को पता हो ?

आमतौर पर केवल दांतों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं,कि टूथपेस्ट दांतों की सफाई के अलावा भी आपके बहुत काम आ सकता है। अगर आप नहीं जानते, तो जरूर पढ़िए

1. जलने में

अगर त्वचा को कोई भाग जल गया है, और उसकी जलन कम नहीं हो रही हो, तो टूथपेस्ट एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसे जले हुए स्थान पर जलन भी कम होगी और फफोले भी नहीं पड़ेंगे।

2. मुहांसे

अगर चेहरे पर मुहांसे हो रहे हों, तो टूथपेस्ट आपको इनसे निजात दिला सकता है। बस रात को मुहांसों पर टूथपेस्ट लगा कर छोड़ दें और सुबह उठकर धो लें। यह त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोख लेगा और मुंहासे सूख जाएंगे।

3. दाग धब्बों के लिए टूथपेस्ट

दाग धब्बों के लिए टूथपेस्ट टूथपेस्ट की सहायता से आप त्वचा के दाग धब्बे दूर कर सकते हैं। टूथपेस्ट और दूध का मिश्रण बनायें तथा इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इसे चेहरे पर लगायें।

4. नाखूनों की मसाज

अपने नाखूनों को शाइनिंग बना चाहते हैं तो भी आपको टूथपेस्ट की जरूरत पड़ेगी। नेल पेंट रिमूव करने के बाद, टूथपेस्ट से अपने नाखूनों की मसाज कीजिए, उनकी चमक आपको दिखने लगेगी।

5. गहनों का कालापन

अगर आपके गहने काले पड़ गए हैं, और आप उन्हें चमकाना चाहते हैं, तो टूथपेस्ट का प्रयोग करें। यह आपके गहनों को साफ कर एकदम चमका देगा। हीरे के गहनों की चमक में भी यह इजाफा करेगा।

6. स्याही का दाग

कपड़े पर लिपस्टिक या स्याही के दाग लग जाने पर परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। बस दाग लगने वाली जगह पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लगाकर रखें और धो लें। इससे दाग पूरी तरह से चला जाएगा।

7. दाग

जिस जगह पर दाग लगा है वहां थोड़ा टूथपेस्ट रगड़ दें। थोड़ी देर रखने के बाद उस जगह को धो लें, दाग निश्चित तौर पर निकल जाएगा।

8. कांच की टेबल पर चाय के कप रखने से निशान

अगर कांच की टेबल पर चाय के कप रखने से निशान बन गए हों, तो उन्हें मिटाने के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग करें। निशान तुरंत साफ हो जाएंगे।

9.  दूध के बर्तनों में से महक हटाने में

घर में अगर दूध के बर्तनों में से महक हटानी हो, या बच्चों की दूध की बॉटल को साफ करना हो, तो आप उस बर्तन में थोड़ा-सा टूथपेस्ट घुला हुआ पानी डालकर खंगाल लें। इससे बर्तन में से दूध की महक चली जाएगी।

10. दीवारों से धब्बों साफ करने में

घर में अगर बच्चों ने दीवारों पर कलाकारी कर दी है, तब भी टूथपेस्ट लगाकर आप उन धब्बों को साफ कर सकते हैं। इससे दीवार का रंग भी हल्का नहीं पड़ेगा।

11. धुंधला आइना

आपका टूथपेस्ट आइने को साफ भी करता है। अगर आपका आइना काफी धुंधला हो गया है तो उस पर टूथपेस्ट रगड़ दीजिए। उसकी धुंधलाहट गायब हो जाएगी।

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

सौंदर्य की देखभाल के लिए टूथपेस्ट का उपयोग करने के लिए स्टेप्स 

सही टूथपेस्ट को चुनें 

अगर आप टूथपेस्ट की मदद से चेहरे के मुहांसों को दूर भगाना चाहती है तो सही पेस्ट चुनना बेहद जरुरी है। मुहांसों के लिए सफेद रंग वाला मंजन सही चयन माना जाता है। आपको बता दें कि जिस भी मंजन का रंग हरा, लाल या फिर नीला हो तो उसका प्रयोग बिल्कुल ना करें। दरअसल ट्राईक्लोसिन (triclosen), बेकिंग सोड़ा (baking soda) और हाइड्रोजन पैरोऑक्साइड (hydrogen peroxide) जैसे तत्व ही मुहांसों को हटाने में मदद करते है। यही तत्व सफेद रंग वाले मंजन में मौजूद होते है।

टीथ व्हाइटनिंग टूथपेस्ट से बचें 

कुछ टूथपेस्ट बाजार में ऐसे भी मौजूद होते है जो कि दातों को सफेद करने के लिए इस्तेमाल किए जाते है। इन मंजनों में आर्टिफीशियल ब्लीच युक्त होता है जिसे पिंपल पर लगाने से त्वचा जल सकती है। ऐसे मंजन को इस्तेमाल करने से चेहरे पर गहरे पैट्चिस (patches) पड़ जाते है। जिन लोगों में अधिक मेलेनिन (melanin) होता है उस पर ये ज्यादा प्रतिक्रियाशील होता है।

कम फ्लोराइड तत्व वाले टूथपेस्ट को चुनें

ज्यादातर टूथपेस्ट में दंत पट्टिका को हटाने के लिए फ्लोराइड (fluoride) का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से मसूड़ों से जुड़ी कई बीमारियां भी दूर हो जाती है। तो जिस टूथपेस्ट में कम फ्लोराइड पाया जाता है वो आपकी त्वचा पर कम जलन पैदा करता है।

हमारी आयुर्वेद हीलिंग एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए नीले रंग के लिंक में क्लिक करे

Download AyurvedhealingApp

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply