शुगर(डायबिटीज) के ये 12 लक्षण, हफ्तों पहले दिखने लगते हैं

डायबिटीज शुरू होने के कई लक्षण आरम्भ में दिखने लगते हैं। तरह तरह की हल्की मोटी शारीरिक समस्याओं से व्यक्ति परेशान होना शुरू हो जाता है, परन्तु वह छोटी छोटी शारीरिक समस्याओं को इग्नोर करने लगता है और शुगर डायबिटीज बीमारी को आगोस में ग्रस्त हो जाता है। जिससे तरह तरह की बीमारियों शरीर में घर बना देती है। और शरीर के अन्य अंग किडनी, आंखें, दिमाग, शरीर में झनझनाहट, घुटने दर्द, सयंम की कमी, चिड़चिडापन, यूरिया का बढ जाना कई तरह की घातक समस्याऐं धीरे धीरे शुरू हो जाती है।

हम आपको डायबिटीज के लक्षण विस्तार से बता रहे हैं जिससे व्यक्ति आसानी से शुरूआत में ही पता लगा सकता है और डायबिटीज होने से बच सकता है। यदि व्यक्ति में लगभग 6-7 लक्षण मौजूद हैं तो शुगर पहचानने में देरी न करें। तुरन्त डाॅक्टर की सलाह लें और शुगर होने से छुटकारा पायें और स्वस्थ जीवन यापन करें।

डायबिटीज के महत्वपूर्ण लक्षण-

बार बार पेशाब आना

डायबिटीज के शुरूआत में व्यक्ति के शरीर का यूरिन मात्रा अत्यधिक बढ़ जाता है। यूरिन 6 प्रतिशत से 10 प्रतिशत बढ़ जाता है। बढ़ा यूरिन यानिकि डायबिटीज होने का मुख्य लक्षण है। व्यक्ति बार बार पेशाब जाता है। बार बार पेशाब की समस्या और यूरिन टेस्ट कराने पर बढ़ने पर तुरन्त उपचार करें। यूरिन किड़नी को सीधी प्रभावित करता है। ज्यादा देर तक पेशाब को रोकने से किड़नी का कार्यभार बढ़ता है। किड़नी शरीर का मुख्य अंग है जो फिल्टर का काम करती है। यूरिन बढना नुकसानदेय है।

शरीर में झुनझुनहाट

व्यक्ति को शरीर के अंगों हाथों, कन्धे, जोडों, गर्दन में झुनझुनहाट महसूस होनी शुरू हो जाती है। इस तरह के शरीरिक लक्षण डायबिटीज के संकेत हैं। ऐसे में तुरन्त चिकित्सक से सलाह लें।

तेज भूख लगाना

व्यक्ति को तेज भूख लगाना, खाना खाने के तुरन्त बाद फिर तेज खाने की इच्छा आदि भूख से सम्बन्धित समस्याऐं डायबिटीज के शुरूआती लक्षण है। इसलिए भूख का नियत्रंण से बाहर होने पर तुरन्त चिकित्सक की सलाह लें।

चोट घाव ठीक न होना

डायबिटीज के शुरूआती लक्षण में व्यक्ति के शरीर में लगे चोट, ठोकर घाव, चटने पर शीध्र ठीक नहीं होते। व्यक्ति चोट घाव से लम्बे समय तक ग्रस्त रहता है। ठीक होने में ज्यादा वक्त लगता है।

फोडे-फुंसी समस्या

शुगर लेवल बढ़ने पर फोडे-फुंसी समस्या अक्सर आरम्भ हो जाती है। या फिर शरीर पर चोट लगने कटने इत्यादि पर घाव का देर तक बना रहना डायबिटीज के लक्षण हैं।

वजन अनियंत्रित

डायबिटीज के आरम्भिक लक्षण में व्यक्ति का वजन अचानक घटने लगता है या फिर वजन तेजी से बढने लगता है। एक शोध में पाया गया है कि शुगर का पहला लक्षण वजन अचानक घटना बढना है। इस तरह की समस्या को इग्नोर न करें। समय समय पर शरीर का वजन जांचते रहना चाहिए। अगर वजन में ज्यादा फर्क हो ता तुरन्त डाॅक्टर से सलाह लें।

तेज प्यास लगाना

डायबिटीज के शुरूआती लक्षण प्यास बार बार लगना से भी पाया गया है। शरीर में यूरिन बढ़ने पर व्यक्ति को बार बार प्यास लगती है। और फिर पेशाब लगातार बनी रहती है। 1-2 घण्टे के अन्तराल में बाथरूम से परेशान रहता है।

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

आंखें कमजोर होना

आंखों का कमजोर होना, सामने धुंधलापन होना, दूर की नजर साफ नजर नहीं आना, अचानक आंखों में अन्धेरा छाना, इस तरह की समस्याऐं डायबिटीज के संकेत माने जाते हैं।

त्वचा डार्क स्पाॅट

डायबिटीज के शुरूआत में व्यक्ति की त्वचा जैसे गर्दन की पिछले भाग, घुटनों पर, कोहनियां, हथेली के पीछे हिस्से आदि पर डार्क पैचेस बढ़ जाते हैं। कालापन साफ दिखने लगता है। व्यक्ति का शुगर लेवल बढ़ने पर त्वचा के इस तरह के लक्षण दिखने लगते हैं।

सुनने की समस्या

डायबिटीज का संकेत कान से भी है। ऐसे में व्यक्ति के कानों के सेल्स डैमेज हो जाते हैं और सुनने में असर पड़ता है। कानों के अन्दर झन झन की हल्की आवाज महशूस होती है। व्यक्ति को बिना वजह कभी कभी सुनाई देता है। जोकि डायबिटीज के संकेत हैं।

शरीर रोग ग्रस्त होना

डायबिटीज के लक्षणों को इग्नोर करने पर शरीर में कई तरह की समस्यऐं उत्पन हो जाती है। जो किड़नी, फेफडे, गैस, पाचन को प्रभावित करती है। इसलिए शुगर को इग्नोर न करें। और डाॅक्टर से सलाह लें।

इस तरह के लगभग 6-7 लक्षण यदि व्यक्ति में दिखने शुरू हो जायें तो ये डायबिटीज होने के संकेत हैं, तुरन्त डाॅक्टर से सलाह लें। और शुगर होने से बचें।

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply