25 मई को शनि जयंती का दिन है इस दिन शनि जयंती और अमावस्या का योग बन रहा है जिसके चलते यह दिन कई गुना ज्यादा फल देने वाला बन गया है। इस दिन अगर आप उपाय कर लेंगे शनिदेव आपको कभी भी परेशान नहीं करेंगे। साथ ही साथ आपकी हर मनोकामना चुटकियों में पूरी हो जाएगी इस दिन किया गया यह एक काम आपको लाभ प्रदान करेंगे।
अगर आप शनि जयंती के दिन कड़वे तेल से बनी रोटी के ऊपर काला तिल रखकर किसी भी काली गाय या काले कुत्ते को खिला दे ।यह काम आपके भाग्य के दरवाजे खोल देगा। और आपकी हर मनोकामना हर इच्छा पूरी होगी। और साथ ही आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी यह शनिदेव को प्रसन्न करने का सबसे सरलतम एवम उत्तम उपाय है अगर आपने यह एक उपाय कर लिया आपको शनिदेव से बहुत सारा आशीर्वाद मिलेगा।