कम दौड़ने पर ही अगर फूल जाती है आपकी सांसे… तो करे ये आसान उपाय

फेफड़ो से सबंधित प्रणाली को प्रभावित करने वाली स्थितियों के कारण भी साँस की समस्या होती है वही फेफड़ो और ब्रोकाइल ट्यूब्स में सूजन होना साँस फूलने के आम कारण होते है|

दौड़ते हुए साँस चढ़ना एक आम बात है लेकिन थोड़ा दौड़ने पर ही साँस फूल जाना आम बात है दौड़ने से पहले खुद को वार्म अप न करना साँस फूलने का एक मुख्य कारण है साथ ही साथ दौड़ते समय सही तरीके साँस न लेना भी साँस चढ़ने का एक कारण है नए धावकों के आलावा कई अनुभवी धावक भी दौड़ते समय सही साँस लेने के महत्व को नही समझते है
यदि आप एक लम्बी छलांग लगाने में एक से अधिक साँस लेते है तो मैराथन में तो दौड़ने कई छोड़िये आप एक किलोमीटर भी नही दौड़ पाएंगे एक बार इसको अपनाकर देखें |

अगर आप गहरी सांसे नही लेते है इसके मतलब है कई आप न सही से ओक्सिजेन ले रहे है और न ही कार्बन डाई ऑक्सइड को छोड़ रहे है इस तरह आप केवल फेफड़ो के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल कर रहे है फेफड़ो के इस ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्सइड कई कम ही मात्रा होती है पर जब आप नियंत्रित और गहरी सांसे लेते है तो ऐसे में साँस लेने और छोड़ने कई प्रकिर्या सहज होती है
लंबी और गहरी सांसे लेने के साथ साथ यह भी ध्यान रखे की साँस को छोड़ना भी उतना ही जरूरी है जितना साँस को लेना साँस लेने की प्रकिर्या के साथ साथ आपको साँस छोड़ने की प्रकिर्या का भी ज्ञान होना चाहिए यदि आप साँस छोड़ते समय फेफड़ो को खाली नही करंगे तो हवा अंदर लेने के लिए जगह कैसे बनाएंगे सांसे किस निश्चित आदर पर ली जाये इस सन्दर्भ में हम कोई सलाह नही देते है बेशर्ते आप एक छलांग में एक से अधिक बार साँस न लेते हो सहज होकर साँस ले और गहरी व् लम्बी साँस ले |

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

दौड़ते हुए अपनी सांसो पर ध्यान लगाना उतना ही जरूरी होता है जितना के गति पर गहरी लम्भी सांसे ले और छोड़े इससे आपकी मांसपेशियों को आराम मिलेगा जैसे जैसे गति तेज होती है आपकी साँस लेने की प्रकिर्या भी तेज हो जाएगी गहरे साँस लेने के अभ्यास से न सिर्फ आप साँस उखड़े बिना लम्बे दौड़ पायंगे बल्कि तेज और प्रभावी दौड़ पाएंगे
दौड़ लगाने के पहले पांच मिनिट आप केवल अपनी सांसो पर ध्यान लगाए हमारी सलाह होगी की आप गहरी व् लम्बी सांसे ले उसे एक दो मिनिट तक रखे और फिर साँस बाहर छोड़े ऐसा करने से आप समझ जायँगे की खा आप सहज महसूस कर रहे है साँस लेने की प्रकिया से आपकी मांसपेशियों को आराम मिलता है लम्बी दौड़ में यदि आपने अपना शरीर अकड़ा रखा है तो आपको जल्दी ही अपनी पीठ के ऊपरी निचले हिस्से के आलावा कंधो में दर्द होना शुरू हो जायेगा थकावट और दर्द अनुभव होगा इन्ही हिस्सो में अधिक तनाव होने से आप कम गहरी और तेज सांसे लेते है और तेज दौड़ नही पाते तो अगली बार दौड़ने से पहले अपनी सांसो को नियंत्रण करना न भूले |

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply