राशिफल 2017 – Rashifal 2017

0

कन्या राशिफल 2017

वर्ष की शुरुआत में आपको आर्थिक स्तर पर सतर्क रहना चाहिए। बिज़नेस में पार्टनरशिप करने के लिए थोड़ा इंतज़ार करें। साथ ही अगर कहीं पैसा निवेश करना चाहते हैं तो भी समय अनुकूल नहीं है। वर्ष की दूसरी छमाही में हालात बेहतर होंगे, उस दौरान किसी निवेश के बारे में सोचना फ़ायदेमंद होगा। पैसों के मामले में पूरी तरह सतर्कता बरतें। छात्रों को पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं और करियर शुरू करना चाहते हैं, उन्हें काफ़ी अवसर मिलेंगे। मीडिया या कला के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लाभ हो सकता है। इस साल नौकरी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। सीनियर्स और बॉस का साथ मिलने के आसार हैं। २०१७ के राशिफल के हिसाब से वर्ष के अंत में प्रमोशन के भी योग हैं। पारिवारिक स्तर पर आपको थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है। जीवनसाथी के लिए समय निकालें व आपसी मतभेद को बातचीत से ठीक करने का प्रयास करें। किसी नए रिश्ते पर एकदम भरोसा न करें तो बेहतर होगा। विरोधी पक्ष आपके ही सहयोग से लाभान्वित होंगे। शुभ व धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। समाज, परिवार व व्यवसाय में आपके गुणों की प्रशंसा होगी।

जो लोग पहले से ही प्रेम बंधन में बंधे हुए हैं, उनके लिए भी यह साल प्यार में सफलता पाने वाला साबित हो सकता है। हालाँकि पार्टनर पर बेवजह शक़ करने और उन्हें समय न दे पाने के कारण कुछ जातकों के रिश्ते ख़राब हो सकते हैं। जिसे नियंत्रित किया जा सकता है, इसलिए अपने प्रेमी पर शक़ करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। इस वर्ष आपकी काफ़ी यात्राएँ होती रहेंगी। इन यात्राओं से आपको लाभ भी प्राप्त होगा। व्यापार से जुड़े व्यक्तियों के लिए व्यवसाय संबंधित विदेश यात्रा होने का प्रबल योग बन रहा है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न रहें। सात्विक भोजन और नियमित योग करने से परेशानियों से निजात मिल सकती है। वर्ष के अंत में स्वास्थ्य में सुधार होना आरंभ हो जाएगा व आपकी कार्यक्षमता भी विकसित होगी।

  • उपाय – काँसे का कड़ा पहनें व बहिन, बेटी, बुआ व मौसी का सम्मान करें।
  • शनि साढ़ेसाती / ढैया – कन्या राशि पर शनि की ढैया रहेगी।
  • शनि ढैया का फल – शारीरिक पीड़ा, रक्त विकार, परिवारिक कष्ट और व्यापार में हानि संभव।
  • सलाह – बहस करने से बचें।
  • सकारात्मक पक्ष – आप रचनात्मक प्रवृत्ति के हैं।
  • नकारात्मक पक्ष – आप समस्याओं से शीघ्र घबरा सकते हैं।
  • शुभ अंक – आपके लिए 5, 14, 23, 32, 41 और 50 शुभ अंक हैं।
  • शुभ रंग – आपके लिए हरा और क्रीम रंग शुभ है।
  • शुभ दिशा – आपके लिए दक्षिण दिशा शुभ है।
  • खाने-पीने की वस्तुएँ – हरी मूँग और हरी सब्ज़ियाँ शुभ हैं।

कन्या राशि का वार्षिक भविष्यफल जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़े : कन्या राशि : नौकरी और व्यवसाय, शिक्षा, पारिवारिक जीवन, प्रेम संबंध, स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति, उपाय

NO COMMENTS

Leave a Reply

error: Content is protected !!