शरीर की सम्पूर्ण सफाई करने के लिए ये चूर्ण बहुत विशेष है, इस चूर्ण का उपयोग विशेष शरीर की सम्पूर्ण गंदगी को बाहर निकालने के लिए, आँतों की सफाई के लिए, पेट की सफाई के लिए, लीवर, तिल्ली, शूल एवम गर्भ के रोगों में भी बहुत लाभदायी है।
सामग्री
कालादाना – 30 ग्राम (कालादाना को कृष्ण बीज भी कहते हैं.)
स्नाय – 30 ग्राम
काला नमक – 10 ग्राम
सबसे पहले कालादाना और स्नाय को पीस कूट कर छान ले, बाद में नमक को पीस और छान कर उसी चूर्ण में मिला दे। बस हो गया आपका चूर्ण तैयार। यह चूर्ण कब्ज मिटाने और दस्त खोलने में बहुत उपयोगी है।
यह चूर्ण यकृत, प्लीहा, शूल, और गर्भाशय, के रोगों में भी दिया जाता है, इनके सिवा, जिन रोगों में दवा देने से पहले कोठा साफ़ करने (पेट को बिलकुल साफ़) की ज़रूरत होती है, उन सबमे इसे दे सकते हैं। इसमें यह खूबी है के इससे पतला दस्त नहीं आता पर कोठे का सारा मल, बंधे हुए दस्त के रूप में निकल जाता है।
सेवन विधि
इसकी सेवन की मात्रा 2 ग्राम से 5 ग्राम तक की है। रात को सोते समय चूर्ण फांक कर ऊपर से गुनगुना जल पीना चाहिए। सवेरे ही एक या दो दस्त खुलासा होने से शरीर हल्का हो जाता है। पहले इसे थोड़ी मात्रा में सेवन करना चाहिए, बाद में मात्रा बढ़ा सकते हैं। लेकिन इस निर्देश के साथ के बराबर अनुसार आरम्भ में मात्रा कम लें, अन्यथा पतले दस्त हो सकते हैं। इस दवा के खाने से पेट में दर्द सा होता है। क्यूंकि यह चूर्ण आँतों में जमे हुए मल को खुरचता है।ऐसी दशा में थोड़ी सी सौंफ मुंह में रख कर चूसने से शीघ्र ही मल निकल जाता है।
आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing
Snay kya hota haii
स्नाय K marathi mai kay
Snay kya hota hai ise Marathi ya English me kya kahte hai please bataye sir!…