सीने(छाती) और पीठ के अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू उपाय

एक समय था जब मूछों और शरीर पर बाल पुरुषों को बहुत पसंद हुआ करते थे। लेकिन अब महिलाओं की तरह पुरुष भी अपने शरीर पर बालों को नहीं चाहते है। लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसलिए पुरुष स्‍वयं को कूल दिखाने के चक्‍कर में अपनी चेस्‍ट और पीठ के बालों को शेव करवाते हैं। यहां तक कि महिलाओं को भी सीने पर बालों वाले पुरुष पसंद नहीं। यह बात स्लोवाकिया की त्रनाव यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्‍ययन से साबित हो गई है। शोध में अध्ययनकर्ताओं ने महिलाओं से पूछा कि उन्हें बालयुक्त सीने वाले पुरुष आकर्षक लगते हैं या ऐसे पुरुष जिनके सीने पर बाल नहीं होते हैं। अध्ययन की टीम ने पाया कि केवल 20 प्रतिशत महिलाएं ही रोमयुक्त सीने वाले पुरुषों को पसंद करती हैं, जबकि 80 प्रतिशत महिलाएं रोमरहित सीने वाले पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं। छाती और पीठ पर अत्यधिक बाल, समय के एक बिंदु के बाद काफी गंदे लगने लगते है। यहां पर सीने और पीठ के बालों के विकास का प्रबंधन करने और उन्‍हें साफ करने के कुछ सुझाव दिए गए हैं।

क्या अंतर है पुरषों और महिलाओं के बालो में 

पुरुषों के बाल महिलाओं के बालों से काफी हार्ड होते हैं, जो कि आसानी से नहीं निकलते हैं, वैसे तो शरीर के बालो को हटाने बहुत से तरीके है, पर कोई भी तरीका अपनाने से पहले उसके बारे में समझ ले| आज हम आपके लिए कुछ उपचार लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप क्लीन चेस्ट करके लड़कियों को अपना दीवाना बना सकते हैं।

अगले पेज पर पढ़िए….छाती के बालो को हटाने के घरेलू उपाय

2 COMMENTS

Leave a Reply

error: Content is protected !!