दिन में चार चम्मच और कैंसर गायब, जानिए कैसे ?

दुनिया भर के अरबों लोग कैंसर से पीड़ित हैं, आज के समय की यह सबसे घातक बीमारी है। लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि यह रूसी वैज्ञानिक Hristo Mermerski द्वारा की खोजे एक प्राकृतिक उपचार से ठीक किया जा सकता है।

रूस के एक वैज्ञानिक Hristo Mermerski ने घर में बनाई जाने वाली एक इसी औषधि इजाद की है
जिस के इस्तेमाल से बहुत सी भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारियो अथवा कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी से भी बचा जा सकता है |

ये औषधि कई प्रकार के कैंसर के इलाज में फ्य्देमंद हो सकती है

औषधि तैयार करने की सामग्री

  • 400 ग्राम अंकुरित अनाज (sprouted grains )
  • 15 ताज़ा निम्बू
  • 1 किलो प्राकृतिक शहद
  • 12 ताज़ा लहसुन की कलियाँ
  • 400 ग्राम ताज़ा अखरोट

अंकुरित अनाज (sprouted grains ) तैयार करने का तरीका –

अनाज को एक कांच के बर्तन में रख दे उस में उतना पानी डालें जिस से अनाज अच्छी तरह भीग जाए |
इसे एक रात के लिए इसी तरह छोड़ दें अगली सुबह अनाज को निकाल कर छान पानी निकाल दें
अच्छी तरह पानी से धोने के बाद अनाज में से सारा पानी निकल दें | पानी निकालने के बाद अनाज को दोबारा कांच के बर्तन में ढाल कर 24 घंटे तक रखें | इस से अंकुरित अनाज तयार हो जायेगा |

औषधि तैयार करने का तरीका –

  • लहसुन की कलियाँ , अखरोट और अंकुरित अनाज को ले कर एक साथ पीस लें |
  • 5 निम्बू लेकर बिना छिलका उतारे पीस लें
  • बाकि के 10 निम्बुओ का रस निकाल कर मिश्रण में मिला लें
  • सभी चीज़ों को अच्छे से मिला लें
  • अब इस मिश्रण में शहद मिलाये इसे मिलाने के लिए लकडी के चमच का इस्तेमाल करें

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

इस मिश्रण को एक कांच के बर्तन में भर लें और फ्रिज (fridge) में रख दें|
इसे तीन दिन के लिए फ्रिज में रखें और आगे बताए अनुसार इसका सेवन करें :

डॉ. मेर्मेर्सकी के अनुसार इसे सोने से आधा घंटा पहले लें और हर बार खाना खाने से आधा घंटा पहले लें |
अगर आप इस औषधि का इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए कर रहें हों तो हर 2 घंटे में 1 – 2 चमच लें |

डॉ. मेर्मेर्सकी के अनुसार ये औषधि लम्बी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए सहायक है |
ये कैंसर के इलाज में बहुत लाभकारी है और साथ ही जवान दिखने और शारीरिक ताकत के लिए भी फायदेमंद है |
ये शरीर में मेटाबोलिज्म को बढाता है , गुर्दों और लीवर को साफ़ करता है,
शरीर में बिमारिओं से लरने की शक्ति पैदा करता है और दिल के दौरे से बचाता है |

अगर आपको ये जानकारी लाभकारी लगे तो इसके बारे में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बताना ना भूलें |

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply