दूध असली है या नकली, ऐसे पहचानिए

दूध सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन अगर दूध की ही सेहत ख़राब हो तो वो आपके सेहत के साथ क्या करेगा यह कभी सोचा है आपने?

दूध में मिलावट की खबरें तो आये दिन आती रहती हैं। सिर्फ खुले ही नहीं बल्कि पैकेट वाले दूध में भी डिटर्जेंट से लेकर यूरिया तक, कई तरह के हानिकारक पदार्थ मिलाये जाते हैं। पर आज हम आपको इस मामले में एक अच्छी बात बताना चाह रहे हैं। जी हाँ, आज इस लेख में जान पाएंगे कि किस तरह आप घर बैठे ही दूध में मिलावट की जाँच कर सकते हैं।

मोमबत्ती आएगी काम

जी हाँ। मोमबत्ती की सहायता से भी दूध की शुद्धता जांची जा सकती है। एक कांच के गिलास में दूध लेकर उसे जलती मोमबत्त्ती से लगभग एक फ़ीट ऊपर रखें। अगर गिलास में लौ लंबी दिखे तो इसका मतलब है दूध शुद्ध है, और अगर लौ फैली हुई है तो दूध में मिलावट है।

नींबू का कमाल

गर्म दूध ठंडा हो जाए तो इसमें निम्बू का रस डालें। अगर दूध फट जाए तो अच्छा है, न फटे तो दूध में मिलावट है।

तेजी से मिलाएं पानी

आधे कप दूध में तेजी से पानी मिलाएं। अगर दूध में झाग बनने लगे तो इसमें यक़ीनन मिलावट है।

दूध रगड़ें हथेलियों पर

थोड़ा सा दूध लेकर हथेली पर रगड़ें। अगर यह कुछ ज्यादा ही चिकना है तो इसमें मिलावट है।

आयोडीन मिलाएं

दूध में कुछ बूंदे आयोडीन या आयोडीन सॉल्यूशन की मिलाएं। कुछ समय में यह नीला हो जाए तो इसमें स्टार्च मिला हुआ है।

पीला दूध

अगर आप दूध गरम करते हैं और यह पीला दिखने लगे तो इसमें यूरिया मिला हुआ है।

पीली मलाई

दूध को सामान्य से ज्यादा समय के लिए गर्म करें। अगर इसमें पीली मलाई जमती है तो इस दूध में यूरिया व अन्य केमिकल्स मिले हुए हैं।

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

अंगूठे पर डालें बूंदे

अपने अंगूठे पर दूध की कुछ बूंदे डाले। अगर वह दूध बहता हुआ निशान न छोड़े तो उसमे पानी मिला हुआ है।

हल्दी में दूध

दूध की कुछ बूंदे लेकर इसमें हल्दी मिलाएं। अगर हल्दी तुरंत गाढ़ी हो जाये तो दूध में कोई मिलावट नहीं है।

अल्कोहल भी है मददगार

5 ML दूध में 5 ML अल्कोहल मिलाएं। फिर इसमें रौजेलिक एसिड डालें। अगर 30 सेकण्ड्स के अंदर दूध लाल हो जाए तो इसमें मिलावट है।

अरहर पाउडर मिलाएं

टेस्ट ट्यूब में एक बड़ा चम्मच दूध लेकर इसमें आधा बड़ा चम्मच सोयाबीन/अरहर पाउडर मिलाए। इसके पाँच मिनट बाद इसमें रेड लिटमस पेपर डुबोए। अगर यह लिटमस पेपर नीला हो जाता है तो दूध में यूरिया मिला है।

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply