आज हम आपको बता रहें हैं ऐसा घरेलु नुस्खा जो आपको ताक़त और एनर्जी से भरपूर कर के आपके पतलेपन और कमजोरी को हमेशा के लिए अलविदा कह देगा। ये नुस्खा शरीरिक श्रम करने वालों और जिम जाने वालें लोगों के लिए किसी भी सप्लीमेंट से 100 गुणा अच्छा है। इसको तीन महीने इस्तेमाल करने के बाद आप अपना रिजल्ट देखिएगा। आपका शरीर एक दम लोहखंड और सावन के बाद हरी भरी प्रकृति जैसा हो जायेगा।
आइये जाने शारीरिक कमजोरी और थकान का रामबाण इलाज
आवश्यक सामग्री.
- मुलेठी 30 ग्राम
- अश्वगंधा 20 ग्राम
- शतावर जड 40 ग्राम
- ईलायची 30 ग्राम
- लौहभस्म 10 ग्राम
ये सब सामान आपको आसानी से किसी पंसारी से मिल जायेगा। और लौह भस्म हो सके तो सिर्फ बैद्यनाथ की ही इस्तेमाल करें।
ये सारी सामग्री आप अच्छी प्रकार से कूट कर चूर्ण कर लीजिये। या फिर पंसारी से ही चूर्ण करवा कर ले आइयेगा। इन सब को आपस में मिला कर एक कांच की शीशी में भरकर रख दीजिये। लीजिये आपकी ताक़त और एनर्जी बढ़ाने के लिए विशेष नुस्खा तैयार हो गया।
आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing
सेवन की विधि
यह चूर्ण सुबह नाश्ते में एक गिलास गर्म दूध के साथ एक छोटा चाय वाला चम्मच (2 ग्राम) लीजिये। और रात को सोने से पहले भी गर्म दूध के साथ लीजिये। शरीरिक मेहनत करने वाले इसको 5 ग्राम तक खा सकतें हैं।
इसके सेवन से आपकी रोग प्रतिरोधक शक्ति भी बढ़ेगी, आपका खून बढेगा। आपका हीमोग्लोबिन लेवल बढेगा, शरीर मोटा और तंदुरुस्त होगा, बल बढेगा, वीर्य बढेगा। स्त्रियों में भी ये अत्यंत फायदेमंद है। इसका सेवन स्त्री पुरुष दोनों ही कर सकते हैं।