जितने भी लोगों ने इस मिश्रण का इस्तेमाल किया है उनकी आँखों की रोशनी बढ़ गयी है। लेकिन इस मिश्रण की सबसे खास बात है कि यह आपके सफ़ेद होते बालों को काला करता है और मजबूत बनाता है। और त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी है।
इस ड्रिंक को बनाना बहुत ही आसान है आप इसे घर पे आसानी से बना सकते हैं।
- 1 किलो ऑर्गेनिक शहद
- 4 निम्बू
- 3 लहसुन की कलियाँ
- 200 ग्राम अलसी का तेल
बनाने की विधि
सबसे पहले लहसुन और निम्बू (2 छिले हुए और 2 बिना छिले) को एक ब्लेंडर में डाल के अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर बाकि की सामग्री डाल कर दोबारा मिक्स करें। मिश्रण तयार होने के बाद किसी कांच के बर्तन में निकाल कर अच्छी तरह से बंद करके फ्रिज में रख दें।
इस्तेमाल करने का तरीका
खाना खाने से 30 मिनिट पहले 1 बड़ा चम्मच दिन में 3 बार इस्तेमाल करें लकड़ी का चमच इस्तेमाल करें तो ज्यादा अच्छा होगा।
ये शक्तिशाली मिश्रण आप की सेहत और बाल दोनों को फायदा करेगा।
आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing