उड़द एक दाल है जिसे काला चना भी कहा जाता है यह एक ऐसा अनाज है जो की कई रोगों के इलाज में काम आता है कुछ इलाज नीचे दिये जा रहे है जिसके प्रयोग से आप अपने कई रोगों को ठीक कर सकतें हैं।
1) गंजापन ठीक करने के लिये – उड़द की दाल को उबाल कर पीस लें। रात को सोते समय इसका लेप सिर पर कुछ दिनों तक लगाते रहने से गंजापन समाप्त हो जाता है।
2) सफेद दाग ठीक करने के लिये – उड़द को पानी में बारीक पीसकर नियमित रूप करने से रोग की स्थिति के अनुसार चकत्तों पर लगाने से कुछ माह के भीतर ही सफ़ेद दाग मिटने लगते है।
3) नकसीर और रक्तपित्त पर उड़द से लाभ – उड़द का पिसा आटा और लाल रेशमी वस्त्र की राख दोनो को जल में मिलाकर मस्तक पर गाढ़ा गाढ़ा लेप करने से रक्त पित्त व नकसीर ठीक हो जाती है।
4) पित्त शोथ ठीक करने के लिये – उड़द को पकाकर हलुए की तरह बनाकर उसकी पुल्टिस को पित्त शोथ पर बांध देने से पित्त शोथ में शीघ्र लाभ होता है।
5) चोट या दर्द पर उड़द से लाभ – उड़द के आटे में पिसी हुई सौठ, हींग, नमक, मैनफल मिलाकर तवे पर एक ओर रोटी जैसे सेंके । कच्ची (दूसरी) ओर तिल का तेल चुपड़कर गर्म कर लें और गर्म सहन करने योग्य रोटी प्रभावित स्थान पर बांध देने से चोट या अन्य प्रकार का दर्द समाप्त हो जाता है।
आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing