आजकल कम उम्र में ही बाल गिरना शुरू हो जाता है. कई महिलाएं अपने टीनएज में ही हर रोज 10-150 बाल खो देती हैं। अगर आपके लंबे बाल हैं तो 50 -100 बाल गिरना सामान्य माना जाता है, लेकिन अगर यह उससे अधिक है तो यह समस्या है।
सामग्री
- 15-20 अमरूद के पत्ते
- 20 ML अरंडी का तेल
- 30 ML नारियल का तेल
- 1 Liter पानी
विधि
नारियल के तेल और अरंडी के तेल एक साथ मिला लें और अपने सिर पर इस मिक्सचर को लगाएं। धीरे धीरे 5 मिनट के लिए मालिश करें और 30 मिनट के लिए इसे लगा हुआ छोड़ दें। इस बीच, पानी में अमरूद के पत्तों को डालकर उबाल लें। इसे 10 मिनट के लिए उबलने दें और फिर पानी ठंडा होने तक इंतज़ार करें।
अब इस पानी के साथ अपने बालों को धो लें। एक बार जब आपके बाल पूरी तरह से इसेमें भीग जाएँ, तब एक शॉवर कैप लगा लें और 30 मिनट के लिए आराम करें। इस के बाद सामान्य पानी से अपने बालों को साफ कर लें।
आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing