दुकान एक ऐसा स्थान है जिससे किसी भी व्यक्ति के घर-परिवार का पालन-पोषण होता है। जीविका का मुख्य साधन ही दुकान होती है। कई बार चलती दुकान में ग्राहकों का आना बंद हो जाता है या अन्य कोई न कोई बाधा आती रहती है जिससे दुकान में बिक्री नहीं हो पाती।
दुकान में बिक्री बढ़ाने के लिए करें ये उपाय
- ग्यारह गोमती चक्र और तीन लघु नारियलों की यथाविधि पूजा कर उन्हें पीले वस्त्र में बांधकर बुधवार या शुक्रवार को अपने दरवाजे पर लटकाएं तथा हर पूर्णिमा को धूप दीप जलाएं। यह क्रिया निष्ठापूर्वक नियमित रूप से करें, ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होगी और बिक्री बढ़ेगी।
2. बिक्री बढाने के लिये 11 गुरूवार को अपने व्यापार स्थल के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वस्तिक बना लें। इस पर थोड़ी चने की दाल एवं गुड रख दें। अगले सप्ताह इस सामग्री को वहां से हटा कर किसी मन्दिर में चढ़ा दें।
3. घर या दुकान के दरवाजे पर सफ़ेद सरसों रखने से दुकान में बिक्री बढ़ती है।
4. कपूर और रोली जलाकर उसकी राख को पुडिया बनाकर अपने घर या दुकान के धन स्थान में रखें तो निश्चित ही लाभ बना रहेगा ।
5. रविवार के दिन प्रात:काल नहा धोकर हाथ में काले उड़द के दाने लेकर इस मंत्र को इक्कीस बार पढ़कर उड़द को दुकान में बिखेर देने से दुकान में अभूतपूर्व बिक्री बढ़ जाती है
“भंवर वीर तू चेला मेरा, खोल दुकान बिकरा कर मेरा, उठे जो डंडी बिके जो माल, भंवर वीर सों नहीं जाय।”