अस्थमा के कारण श्वासनली या इसके आसपास के जुड़े हिस्सों में सूजन आ जाती है। जिस कारण सांस लेने में दिक्कत आने लगती है। इतना ही नहीं, इससे फेफडों में हवा ठीक से नहीं जा पाती। नतीजतन सांस की समस्या, खांसी इत्यादि होने लगती है। यही अस्थमा की शुरुआत है। अस्थमा के कई लक्षण हैं, इनको आराम से पहचाना जा सकता है। जैसे जब आप जल्दी-जल्दी सांस लेने लगें, सांस लेने में दिक्कत हो, खांसी हो, पसलियां चल रही हों आदि…
सर्दियों के आते ही एलर्जी, सर्दी, खांसी, जुकाम होना आम बात है। ऐसे में उन लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है, जो दमा यानी अस्थमा से पीडि़त हैं। क्या आप जानते हैं विश्व में लगभग तीस करोड़ लोग दमा से पीडि़त हैं। ऐसे में सर्दियां आते ही दमा पीडि़त लोगों में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ जाती हैं। क्या आप जानते हैं अस्थमा या दमा को नियंत्रण में करने के तरीके क्या हैं। तो आइए जानें दमा पर काबू पाने के लिए क्या करें।
अस्थमा नियंत्रण के तरीके
- अस्थमा रोगियों के लिए व्यायाम करना बेहद जरूरी होता है।
- समय-समय पर अपनी जांच करवाएं।
- पालतू जानवरों के बहुत करीब न जाएं और उन्हें हर सप्ताह नहलाएं।
- अस्थमा होने पर धूम्रपान से दूर रहें और धूम्रपान करने वाले लोगों से भी दूरी बनाएं।
- अस्थमा अटैक होने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें अन्यथा इनहेलर का प्रयोग करें।
- अस्थमा रोगी के लिए बचाव बेहद जरूरी है, ऐसे में आप धूल-मिट्टी से दूर रहें। साफ.-सफाई करने से बचें और पुराने धूल-मिट्टी के कपड़ों से दूर रहें।
आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing
घरेलू नुस्खे अपनाये
यदि आप अस्थमा से पीडि़त हैं तो आपको चाहिए कि आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाएं जिससे आप अस्थमा को नियंत्रित कर सकें।
- उबले हुए लौंग के गर्म पानी में शहद मिलाकर काढ़ा बनाकर पीएं। ये बहुत लाभकारी है।
- अदरक की गर्म-गर्म चाय भी अस्थमा के दौरान बहुत लाभकारी होती है। इसके साथ ही आप गर्म चाय में लहसुन की कुछ कलियां मिलाकर चाय का सेवन करें ये भी अच्छा उपाय है।
- अस्थमा के इलाज के लिए सबसे कारगर होता है लहसुन। यदि आप दूध में लहसुन की कुछ उबालें और प्रतिदिन दूध के साथ इसका सेवन करें तो आपको अस्थमा नियंत्रण में बहुत आराम मिलेगा।
- अजवायन का गर्म पानी और इसकी भाप भी अस्थमा रोगियों के लिए फायदेमंद होती है।