इन चीजों को बेडरूम में रखने से आय के स्रोत और भौतिक सुख सुविधाओंं में होती है बढ़ोतरी। अगर आप धन संबधी परेशानियो को लेकर चिंतित रहते है। तो इसका कारण आपके घर मे मौजुद ही हो सकता है इससे मुक्ति पाने और धन प्रप्ति के लिये वास्तु शास्त्र मे ये चीजें बताई गई है जिन्हे घर मे अपनाकर आप पैसो की तंगी को दुर कर सकते है।
1. सोने चांदी का बिजनेस करने वाले अपने शयनकक्ष में मोर पंख रखें। चांदी का मोर पंख बहुत शुभ होता है।
2.फर्नीचर अथवा लकड़ी का व्यवसाय करने वाले अपने शयनकक्ष में बंसुरी रखें।
3. कपड़े का व्यापार करने वाले लाल रंग की चुनरी अपने शयनकक्ष में अथवा कपड़ो की अलमारी में रखें।
4. खाने पीने से संबंधित सामान की बिक्री करने वाले अपने सोने के कमरे में गाय की मूर्ति अथवा फोटो रखें।
5. गाडि़यों का रोजगार करने वाले तांबे का या लकड़ी का पिरामिड अपने बेडरूम में रखें।
6. किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक सामान बेचने वाले अपने कमरे में क्रिस्टल लटकएं।
7. दवाईयों का काम करने वाले अपने कमरे में सूर्यनारायण का चित्र लगाएं।
8. फुटवियर का धंधा करने वाले अपने शयनकक्ष में काले रंग का शो पिस लगाएं।
9. होटल अथवा खाने पीने का उद्यम करने वाले अपने कमरे में सिक्कों का भरा कटोरा रखें।
10. स्टेशनरी का काम करने वाले अपने बेडरूम में लाल रंग का पैन रखें।
11. संगीत कला का सामान या उससे जुड़े लोगों को अपने सोने के कमरे में वीणा अथवा बांसुरी रखनी चाहिए।