गंजापन और बालों के झड़ने का सफल रामबाण उपचार

आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गया है और इस समस्या से हर कोई पीड़ित है चाहे वह औरत हो या पुरुष हर हमारे बाल हर रोज कुछ मात्रा में ही झड़े तो कोई बात नही क्योकि इतने ही आल दोबारा उग आते है परन्तु यदि हमारे बाल अधिक मात्रा में झड़ने लगे तो यह एक गम्भीर विषय है और हमे इसका समाधान तुरन्त ही करना चाहिए
बालों के झड़ने की समस्या बहुत सारे कारणों से हो सकती है उसमे मुख्य है तनाव ,गर्भावस्था ,वजन कम होना ,बालों की अच्छी तरह से सफाई न करना , अधिक मात्रा में हेयर कलर का इस्तेमाल करना
हर कोई चाहता है की उसके बाल काले घने और लम्बे हो कोई यह नही चाहता है की उसके बाल झड़ जाए और वह 20 साल की उम्र में 35 का दिखाई दे आज के समय में बालो का झड़ना एक आम बात हो गयी है हमे इसका उपचार तुरन्त ही करना चाहिए हमे तनाव से बिलकुल ही दूर रहन चाहिए क्योकि सबसे बड़ी वजह बालों के झगड़ने की तनाव ही है पहले यह समस्या अहिक उम्र में होती है परन्तु आजकल युवाओ में भी बालों के झड़ने की समस्या लगातार बढ़ रही इससे हमारी पुरे शरीर की सुंदरता खराब होती है
आज के समय में हर किसी को बालों की समस्या है आज हम आपके लिए लेकर ए है एक रामबाण उपाय जिसका पयोग करके आप बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या को जड़ से खत्म कर सकते है इसके प्रयोग से आपके बाल झड़ने रुक जायेंगे और आपके नए बाल तेजी से आने लगेंगे जिससे आपका गंजापन गायब हो जायेगा आइये जानते है इस रामबाण नुस्खे के बारे में
इस नुस्खे में प्रयोग होने वालो सारी सामग्री आपको आसानी से अपने घर पर ही मिल जाएगी और इसको बनाना भी बहुत ही आसान है

इस नुस्खे में प्रयोग होने वाली सामग्री

  1. 1 चम्मच शहद
  2. 1 छोटा चम्मच दालचीनी
  3. ओलिव आयल

तैयार करने के विधि

आपको करना बीएस इतना है की अपनी जरूरत के अनुसार ओलिव आयल ले और उसको गर्म कर ले अब इसमे दालचीनी और शहद को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले बीएस आपकी औषधि तैयार है आपके प्रयोग के लिए
अब इस मिश्रण को अपने बालों के जड़ो में अच्छी प्रकार से मालिश करे और कुछ समय के लिए इसे ऐसे ही अपने बालों में लगा रहने दे और उसके बाद अपने बालों को धो ले कुछ ही दिनी में आपको बहुत अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे आपके बाल दोबारा उगने लगेंगे और बालों का झड़ना तो आप भूल ही जायेंगे

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply