सभी लोग अपनी घर की साफ-सफाई में तो ध्यान देते हैं मगर किचन की तरफ उनका ध्यान नहीं जाता जिसके कारण किचन में गंदगी होने लगती हैं. किचन में गंदगी होने के कारण अनेक रोगों के होने की सम्भावना बढ़ जाती है. रसोई की छोटी-छोटी परेशानियां अक्सर साथ मिलकर आपके तनाव को कई गुना बढ़ा देती हैं. रसोई से जुड़ी परेशानियों और उन्हें दूर भगाने के लिए आप कुछ घरेलू टिप्स की मदद ले सकते हैं. जिनके प्रयोग से आपके घर का किचन आसानी से चमक उठेगा.
- रसोई के सेल्फ में राख रखने से कीड़े नहीं आते |
- सिंक में नेपथलीन बॉल (ball) डाल देने से कॉकरोच नहीं आते |
- बोरिक पाउडर व चीनी (sugar) की बराबर मात्रा कच्चे दूध में बनाकर रखें कॉकरोच नहीं आएंगे |
- रसोई के सेल्फ में ताजा नीम के पत्ते रखने पर कीड़े नहीं आते |
- चीनी के जार में 1-2 लौंग डालने पर चींटियां (ants) नहीं आएगी |
- खाने की मेज पर नमक मिले पानी से साफ़ करने पर मक्खियां (flies) नहीं आएगी |
- पानी में फिटकरी मिलाकर फर्श पौंछने से मक्खियां नहीं आती |
- कॉफी पाउडर तवे पर भूनकर धुंवां करने से मच्छर मक्खी भाग जायेंगे |
- हल्दी पाउडर व बोरिक पाउडर छिड़कने पर भी चींटियां (ants) नहीं आएगी |
- मेथी के परांठे अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए थोड़ा बेसन डालें ,करारे (crunchy) बनेंगे |