ये 10 हेल्‍दी फूड खून (BLOOD) बनाने वाले हैं, सर्दियों में जरूर खाएं एनीमिया,अरक्तता जड़ से दूर करें

जी हां खून की कमी को कैसे हम पूरा करें शरीर में यह आज का हमारा टॉपिक सबसे पहले तो जानते हैं कि क्यों होते हैं हमारे शरीर में खून की कमी जब हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होगी तो ब्लड की कमी होगी जिसे कि हम एनीमिया बोलते हैं आयरन की कमी होती है तो शरीर में हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है जिसकी वजह से फेफड़ों से हवाले करके मिलती है तब हमारे शरीर में सही ढंग से ब्लड बन पाता है यह नहीं हो पाती है क्रिया पूर्ण रुप से तो हमारे शरीर में ब्लड की कमी होती है जिसे की एनीमिया बोलते हैं अब हम जानते हैं सबसे पहले किसके कारण क्या क्या है शरीर में क्यों ब्लड की कमी होती है सबसे पहले तो पोषक तत्वों की अगर शरीर में कमी है तो हो सकती है इसके अलावा आयरन की कमी से विटामिन बी12 की कमी के कारण है जिनकी वजह से हमारे शरीर में ब्लड बनना रुक सकता है या रुक जाता है जिसकी वजह से हमें प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है खून की कमी होगी शरीर में आइए जानते हैं उसके लक्षण क्या-क्या होते हैं क्या कि ब्लड की कमी होने लगी है अगर आपको जल्दी थकान होने लग जाती है त्वचा फीकी पड़ने लगे यानी की पीली दिखने लगे आंखों के नीचे काले घेरे होने लगे सीने और सिर में दर्द होने लगे तलवे और हथेलियों का ठंडा पड़ जाना शरीर में तापमान की कमी होना चक्कर और उल्टी आना घबराहट होना

पीरि*यड्स के दौरान अधिक दर्द होना सांस फूलना धड़कन तेज होना अक्सर टांगे हिलाने की आदत बालों का अधिक झड़ना यह ऐसे लक्षण है जो बताते हैं कि आपके शरीर में ब्लड की मात्रा कम होने लग गई है अब जान लेते हैं हम इसके लिए निदान क्या क्या है किन चीजों से इसकी आपूर्ति हम अपने शरीर में कर सकते हैं

सबसे पहले अनार एक अनार हमें 100 बीमारियों से लड़ने की क्षमता देता है अनार आयरन कैल्शियम सोडियम मैग्नीशियम पोटेशियम और विटामिन से भरपूर होता है अनार शरीर में खून की कमी को बेहद जल्दी पूरा करता है यानी कि तिव्रता के साथ शरीर में ब्लड की आवश्यकता को

इसके बाद है चुकंदर चुकंदर शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने का रामबाण इलाज है चुकंदर का जूस पीने से खून साफ रहता है और शरीर में खून की कमी भी नहीं होती है चुकंदर में आयरन के तत्व अधिक मात्रा में होते हैं जिससे नया खून जल्दी बनने लग जाता है

इसके बाद नंबर आता है केले के केले में मौजूद प्रोटीन शरीर में खून को बढ़ाते हैं

इसके अलावा गाजर गाजर का जूस पीने या गाजर खाने से शरीर में खून की कमी को पूरा किया जा सकता है इसलिए गाजर का सेवन जरूर करें

इसके अलावा अमरुद अमरुद खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होती है और जब शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होगी तो आपके शरीर में ब्लड आवशयक मात्रा में जरूर बनेगा इसके बाद अगर आप एनीमिया से ग्रसित है तो सिर्फ खाना लाभकारी रहेगा सेव खाने से सिर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है जिससे कि आपके शरीर में ब्लड संतुलित रहता है

इसके अलावा अंगूर अंगूर में विटामिन कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में होता है अंगूर में ज्यादा आयरन होने से शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में सहायक है अंगूर हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है

इसके अलावा संतरा संतरा विटामिन सी के अलावा फास्फोरस कैल्शियम और प्रोटीन का स्रोत है संतरा खाने से शरीर में खून बढ़ता है बल्कि खून सा भी रहता है

टमाटर टमाटर सब्जी नहीं है बल्कि एक पोस्ट और गुणकारी फल है टमाटर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम विटामिन सी होता है टमाटर का सूप टमाटर खाने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है इसीलिए आपके शरीर में हो जाती है ब्लड कि इसके अलावा हरी सब्जियां और सलाद शरीर में आयरन की कमी दूर करने के लिए पालक मेथी धनिया पुदीना खीरा यह सारी चीजें खूब खाएं शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां भोजन में शामिल करें पालक के पत्तों में सबसे अधिक मात्रा में आयरन पाया जाता है जिसकी वजह से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा

इसके अलावा भी एक अच्छा विकल्प है गुड एक प्राकृतिक खनिज है जो आयरन का प्रमुख स्रोत है या विटामिन से भरपूर होता है शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है लगातार गुड़ खाने से पेट की समस्याओं से निजात पाई जा सकती है इसलिए आप गुड़ का सेवन भी अवश्य करें

इसके अलावा शरीर में आयरन और विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने के लिए आप दूध का सेवन भी कर सकते हैं दूध के सेवन से भी आपके शरीर में फुर्ती हो जाएगी

तो दोस्तों अगर इस प्रकार से अगर आप अपनी डाइट को प्लान कर लेते हैं यानी की उचित मात्रा में सभी चीजों का सेवन करते हैं खाद्य पदार्थों में अपने मिक्स करके आप देखेंगे कि आपके शरीर से ब्लड की कमी जो है 10 दिनों में ही पूरी हो जाएगी

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply