1 रुपया भी खर्च नहीं होगा और घर में आने लगेगी दिन-दूनी, रात-चौगुनी लक्ष्मी

यूं तो हर आदमी पैसे बचाने के लिए हर संभव जतन करता है फिर भी कई बार दुर्भाग्य तथा अन्य कारणों के चलते वह न तो पैसा कमा पाता है और न ही बचा पाता है। इसके पीछे घर का वास्तु भी एक कारण हो सकता है। आइए बताते हैं कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में इन्हें अपनाने के बाद आपकी इनकम तो बढ़ेगी ही बढ़ेगी साथ में पैसा बचने भी लगेगा। और सबसे बड़ी बात कुछ उपाय तो ऐसे भी हैं जिनमें एक रुपए का भी खर्चा नहीं होता है। पढ़ें क्या हैं ये उपाय…
कभी भी दक्षिण दिशा की और मुंह करके खाना न खाएं। इससे घर की सुख, समृद्धि तो जाती ही है और साथ में आर्थिक समस्याएं भी आने लगती हैं जिसके चलते व्यक्ति पैसों की तंगी में घिर ही जाता है। अगर आप भी दक्षिण दिशा में मुंह करके खाना खाते हैं तो फिर इस आदत को आज ही बदल डालें।

घर में लगाए जामुनी रंग के पौधे

पर्पल या जामुनी रंग, धन-संपत्ति का प्रतीक होता है। अतः अपने घर के अंदर किसी भी जामुनी रंग का पौधा लगाना अच्छा साबित हो सकता है। अगर ये संभव ना हो सके तो कम से कम जामुनी रंग का कोई गमला ही घर में जरुर रखें। इससे भी घर में धन की आवक शुरु हो जाती है।

घर की तिजोरी में ध्यान रखें ये बातें

घर के लॉकर (या तिजोरी) को सदैव घर के दक्षिण-पश्चिमी कोने में ही रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा कि और खुलना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा भगवान कुबेर की दिशा मानी जाती है। इससे तुरंत ही घर में पैसा भी आने लगता है साथ ही पैसे संबंधी सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

साफ रखें घर के सभी खिड़क और दरवाजे

घर के सभी खिड़की और दरवाजे हमेशा साफ सुथरे होने चाहिए। मान्यता ये है कि ऐसा न होने पर उस घर में रहने वालों को पैसा संबंधी समस्याएं आने लगती है। और इसी तरह घर में इलेक्ट्रिक उपकरण, नल या टोटी भी बिलकुल सही होने चाहिए। अगर किसी भी नल या टोटी से पानी टपकता है या फिर कोई बिजली का उपकरण खराब पड़ा है तो इन्हें जल्दी ही सही करवा लेना चाहिए अन्यथा घर का सुख, शांति और पैसा सब कुछ खत्म होते देर नहीं लगती।

घर के मेन गेट को हमेशा सजा-संवारकर रखें

घर/ कार्यस्थल का मुख्य दरवाजा की भली प्रकार से साज-सजावट करें। अगर साज-सजावट संभव न भी हो तो भी उन्हें पर्याप्त रूप से साफ-सुथरा रखने का प्रयास करें। साथ ही घर के दरवाजे पर नेमप्लेट का होना अत्यावश्यक है। ऐसा करने से भी घर में लक्ष्मी का वास होता है।

कैश लॉकर न रखें कभी फोकस लाइट के नीचे

कैश लॉकर कभी भी फोकस लाइट के नीचे नहीं होना चाहिए। अन्यथा घर के साथ-साथ बिजनेस में भी आर्थिक परेशानियां भी आ सकती है। हालांकि घर के सभी कमरों में पर्याप्त रोशनी का अच्छे से इंतजाम होना चाहिए।

घर में पेड़ अवश्य लगाएं

वास्तु एक्सपर्ट्स के अनुसार घर में पेड़-पौधे अवश्य लगाना चाहिए। दरअसल मिट्टी शुक्र का प्रतिनिधित्व करती है। अतः जिस घर में भी पेड़-पौधे होते हैं वहां पैसा स्वय ही आने लगता है। अगर हो सकें तो घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में बड़े-बड़े पेड़ लगाने से आमदनी को मजबूती और स्थायित्व भी मिल सकता है। साथ ही ऐसा करने से परिवार या फिर पारिवारिक बिजनेस पर आने वाली कोई अप्रिय घटना भी टल जाती है।

यदि बड़े पेड़ लगाना संभव न हो तो घर में तुलसी, मनीप्लांट या फिर अन्य इसी तरह के छोटे-छोटे पौधे लगाकर भी समृद्ध बनाया जा सकता है।

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply