राशिफल 2017 – Rashifal 2017

कुम्भ राशिफल 2017

वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुम्भ राशि का चिह्न

इस वर्ष अपने ही कार्यों की सफलता से आप फूले न समायेंगे। विरोधी पक्ष आपसे समझौता करने के लिए उत्सुक रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है। दूसरों की मदद करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में विचार कर लें। फ़िज़ूलख़र्ची के कारण आपको आने वाले समय में परेशानी हो सकती है। इस समय बचाया गया धन आपको आने वाले समय में फ़ायदा देगा। साल के दूसरे भाग में पैसों के लेन-देन के प्रति बेहद सजग रहना होगा। प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापारियों और बिज़नेस से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष उत्तम साबित हो सकता है। पार्टनरशिप के काम में ईमानदारी बरतें अन्यथा नुक़सान हो सकता है। साल की दूसरी छमाही में बिज़नेस में कुछ समस्याएँ आ सकती हैं, लेकिन यह अल्पकालीन होंगी। कुछेक परेशानियों को छोड़ दिया जाए तो शेष वर्ष शुभ साबित होगा। 2017 के फलकथन के मुताबिक़ नौकरी से संबंधित किसी भी मामले में यह वर्ष आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। नौकरी में तरक़्क़ी के भी योग हैं, इसलिए मेहनत करते रहें और निराश न हों। नई नौकरी की तलाश में लगे हुए युवाओं को इस वर्ष सफलता अवश्य मिलेगी। करियर में अच्छी शुरुआत मिलने की संभावना है। क़ानून, चिकित्सा, वाणिज्य आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा।

छात्रों के लिए यह साल मिला-जुला हो सकता है। अधिक मेहनत का परिणाम कम मिले तो घबराएँ नहीं, वक़्त आने पर आपको अपने हिस्से की सफलता अवश्य मिलेगी। पारिवारिक निर्णय काफ़ी सोच विचार कर लेने होंगे। आपसी रिश्तों को मधुर बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि आप तालमेल बनाकर चलें। इस वर्ष माँ के साथ आपके संबंध विशेषतः अच्छे रहेंगे। दैनिक जीवन में अत्यधिक व्यस्त होने के कारण आप जीवनसाथी को अधिक समय नहीं दे पाएंगे; यह बात आपके रिश्तों में खटास डाल सकती है। अपने पार्टनर के लिए समय निकालें और कहीं घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनायें।

  • उपाय – गलत कार्य व अन्याय करने से बचें व ग़रीबों का सहयोग करें।
  • शनि साढ़ेसाती / ढैया – इस वर्ष कुंभ राशि पर साढ़े साती और ढैया का प्रभाव नहीं है।
  • सलाह – व्यर्थ वाद-विवाद से बचें।
  • सकारात्मक पक्ष – आपकी निर्णय-शक्ति अच्छी है।
  • नकारात्मक पक्ष – आँख बंद कर किसी पर भरोसा न करें।
  • शुभ अंक – आपके लिए 4, 8,13,17, 22 और 26 शुभ अंक हैं।
  • शुभ रंग – आपके लिए नीला, हरा, बैंगनी और काला रंग शुभ है।
  • शुभ दिशा – आपके लिए पश्चिम दिशा शुभ है।
  • खाने-पीने की वस्तुएँ – काली उड़द, काले तिल और काले चने का प्रयोग करना शुभ है।

कुम्भ राशि का वार्षिक भविष्यफल जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़े : कुम्भ राशि : नौकरी और व्यवसाय, शिक्षा, पारिवारिक जीवन, प्रेम संबंध, स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति, उपाय
इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply