मधुमेह का प्रकृतिक इलाज

डायबिटीज़ का यदि इलाज नहीं किया गया तो इससे आँखों, तन्त्रिका तन्त्र, रक्त वाहिकाओं, ह्रदय के साथ-साथ अन्य अंगों को भी नुकसान पहुँचता है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई लोगों को इस भयावह बिमारी का तब तक एहसास नहीं होता जबतक कि बाद के स्तर के लक्षण नहीं उभर आते। हलाँकि डायबिटीज़ का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसका आहार तथा व्यायाम से प्रबन्धन किया जा सकता है।

कई लोगों में डायबिटीज़ की दवायें अवांछित दुष्प्रभाव उत्पन्न करते हैं जिसमें चक्कर आने से लेकर त्वचा समस्यायें शामिल हैं। जिसकी वजह से लोग डायबिटीज़ के उपचार के अन्य विकल्प ढूँढते हैं। कई डायबिटीज़ से ग्रस्त लोग प्राकृतिक उपचार ढूँढते हैं।

एसे रोगियों के लिये कई प्राकृतिक जड़ीबूटियाँ और होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध हैं। आइये, ऐसे ही कुछ प्राकृतिक उपायों पर नजर डालते हैं जिनसे आप जरूर ही मधुमेह का उपचार कुछ हद तक कर सकते हैं।

1- मेथी

मधुमेह के लक्षणों को कम करने के लिये कई जड़ी बूटियाँ हैं। कई कारगर उपायों में मेथी रक्त शर्करा को नियन्त्रित रखनें में सहायक है, ग्लूकोस़ के प्रति प्रतिरक्षण विकसित करती है और ग्लूकोस उत्सर्जन में सहायक होता है।

Fenugreek

2- मिर्च

मिर्च रक्त परिसंचरण के लिये एक प्रभावी उपाय है और शरीर पर एक टॉनिक के रूप में कार्य करता है। यह शरीर के रक्त दवाव को कम करता है और हृदय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।

red-chilli

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

3- आमला

आमला में भरपूर विटामिन सी होता है जो कि मधुमेह में अमूल्य माना जाता है। एक चम्मच आमले का रस तथा एक कप करेले के रस को मिलाकर यदि प्रतिदिन दो महीने के लिये लिया जाये तो ये अग्नाशय में इन्सुलिन उत्पादन के लिये उत्तरदायी होते हैं। इस मिश्रण से मधुमेह के रोगियों में रक्त शर्करा कम होती है।

amla

4- करेला

आप करेले का रस निकाल कर और प्रतिदिन एक चम्मच लेकर शर्करा की मात्रा को (रक्त तथा मूत्र दोनों में) नियन्त्रित रख सकते हैं। यह सब्जी हर सब्जी की दुकान पर आसानी से उपलब्ध रहती है और कई भोजन के स्टोर में चाय या सत्त के रूप में भी मिल सकता है।

karela

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply