सफेद दाग,कोढ़, लकवा, बवासीर, सफ़ेद बाल, स्मरण शक्ति, क्षय, पुरानी खांसी को खत्म कर देगा ये घरेलु उपाय

सफ़ेद दाग, कोढ़ , लकवा , क्षय , पुरानी खांसी , बवासीर, सफ़ेद बाल , स्मरण शक्ति के लिए जबरजस्त नुस्खा इसमें शुद्ध गंधक का प्रयोग किया जाता है।

आवश्यक सामग्री तथा दवाँ बनाने का तरीका

लोहे की कढ़ाई में एक किलो गंधक और ढाई सौ ग्राम घी डालकर आंच पर गला लें। उसके बाद पहली शुद्धि के अनुसार मिटटी की नांग में गंधक से दुगुना दूध भरकर उसके मुंह पर एक नया, पतला कपडा गीला करके बाँध दें और उस गंधक को उस कपडे के ऊपर छोड़कर करछी से चलाते रहें जब तक की सारा गंधक नाद में न गिर जाए। अब उस गंधक को नाद से निकालकर फिर नए दूध से शुद्ध करें। इस तरह तीन बार करने पर गंधक शुद्ध हो जाता है।

ध्यान रखें गंधक की शुद्धि में दूध के ऊपर जो घी तैरता हुआ दिखे उसे इकठ्ठा करके एक बर्तन में भरकर रख दें। इसका उपयोग बाहरी मालिश के रूप में करने से खाज, खुजली और अन्य त्वचा रोग ठीक हो जाते हैं। उपरोक्त विधि से शुद्ध किये गंधक की 750 मिलीग्राम मात्रा में गाय का घी 30 ग्राम और ढाई सौ ग्राम दूध के साथ खाली पेट सुबह सुबह लेते रहने से 20 दिन में सफ़ेद दाग , खुजली और फोड़े मिट जाते हैं।

स्थानीय वैद्य की देख रेख में यदि इसका प्रयोग 2 महीने किया जाए तो शरीर सभी रोगों से मुक्त हो जाता है। अगर एक साल तक सेवन कर लिया जाए तो बुढापे के लक्षण दूर हो जाते हैं।

इसी तरह इस शुद्ध गंधक की 750 मिलीग्राम मात्रा में 750 मिलीग्राम उत्तम किस्म की हरद के साथ बारीक पीसकर बैंगन के बीजों के तेल में चिकना करके खाने से और ऊपर से 12 घंटे बाद तरावट देने वाली चीज़ खाने से कोढ़ , लकवा , क्षय , पुरानी खांसी , और बवासीर मिट जाती है . यहाँ तक की सफ़ेद हुए बाल भी काले हो जाते हैं और आगे भी काले ही निकलते हैं . और स्मरण शक्ति बढ़ जाती है।

ध्यान रखें की प्रयोग से पूर्व विरेचन के द्वारा पेट की शुद्धि जरुरी है। साथ ही इस्तेमाल के समय में खटाई , नमक , गर्म चीज़ें , ज्यादा मेहनत और सम्भोग से पूरी तरह दूर रहें।

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply