लहसुन खाने का सही तरीका

लहसुन खाने का तरीका जाने से पहले यह जानना जरुरी है कि लहसुन खाना इतना जरूरी क्यों है क्योंकि इसमें औषधीय गुणों से भरा हुआ है जैसे एन्टी-बैक्टिरीअल,एन्टी-वायरल, एन्टी-फंगल और एन्टी-ऑक्सिडेंट आदि है! इसमें पाए जाने वाले हैं मिनरल व यौगिक के नाम हैंसल्फर, एलीसीन, सेलेनियम, एजोइन फॉस्फोरस, आयरन बी, विटामिन ए और एलीन ! सभी जानते हैं कि लहसुन ह्रदय रोग के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, पर एक्स्पर्ट के अनुसार 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं इसे खाने का सही तरीका. लहसुन खाना किसी अमृत से कम नहीं पर इसे सही तरीके से न लिया जाए तो इसका कोई फायदा भी नहीं है

लहसुन खाने के फायदे

  • कैंसर होने के चांस को कम करता है
  • दिल – कैलोस्ट्रोल कम करता है
  • ठंड से बचाने में मदद करता है
  • दांत दर्द से मिलता है राहत
  • डायबटीज में फायदेमंद होता है
  • रक्‍त संचार को ठीक करता है
  • गर्भावस्था, गर्भ को इंफेक्शन से बचाता है
  • एलर्जी होने से रोकता है
  • प्रतिरोधी क्षमता मजबूत करता है और बीमारियों से दूर रखता है
  • गठिया के मरीजों के लिए फायदेमंद

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

ज्यादा लहसुन खाने के नुकसान

  • सांस में बदबू और डकार आना
  • पेट और सीने में जलन
  • मतली उल्टी आना
  • शरीर में दर्द होना
  • पाचन संबंधी समस्या होना
  • मासिक धर्म के समय ज्यादा लहसुन खाने से रक्त का भाव बढ़ना

लहसुन खाने का तरीका

लहसुन को आग में भून कर ही खाना चाहिए। वो भी केवल एक से दो टुक्ड़े लहसुन गर्म होती है इसलिए इसको ज्यादा खाना भी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply