सीने(छाती) और पीठ के अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू उपाय

गुलाब जल और फिटकरी पाउडर, लैवेंडर तेल से  छाती के बालों को हटा सकते हैं 

1/2 चम्मच फिटकरी, 3 चम्मच गुलाब जल और 2 से 3 लैवेंडर की बूंदे मिलाकर आप आसानी से एक पेस्ट को तैयार कर सकते हैं, फिटकरी और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर तैयार कर लें, आब आप इस पेस्ट को अपने छाती पर लगा लें, इस पेस्ट को छाती पर लगाने के लिए एक रूई की मदद लें। एक परत लग जाने के बाद, इसे सूखने दें और फिर दूसरी लेयर लगाएं। कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए लेयरिंग करते रहे और फिर एक नम सूती कपड़े और पानी से निकल लें, ऐसा करने से छाती के अनचाहे बाल निकल जाएंगे। rose

नींबू, शहद और चीनी का इस्तेमाल कर छाती के बालों से पाए  छुटकारा 

1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच चीनी मिला कर अच्छी तरह मिक्स कर ले, अब  कुछ देर के लिए माइक्रोवेव में गर्म होने दें, जब यह गर्म हो जाए तो इसे माइक्रोवेव से बाहर निकाल लें, इसके बाद इस पेस्ट को अपनी छाती पर लगाएं, और जब यह 90 प्रतिशत तक सूख जाए, तो अपने हाथों को गीला कर स्क्रबिंग शुरू कर दें, इसे 4 से 5 मिनट तक स्क्रब करते रहें, जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो आप एक सूती कपड़े से छाती को साफ कर दें, इस उपचार का इस्तेमाल आप सप्ताह में कम से कम 3 से 4 बार कर बेहतर परिणाम पा सकते हैं| honey-lemon

हल्दी और चंदन के पेस्ट से हटाये छाती के बाल

हल्दी और चंदन का पेस्ट बनाने के लिए आप 5 इंच की हल्दी की जड़ ले लें, और उसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें, इसके बाद इस पेस्ट में चंदन का पाउडर मिला लें, इसके बाद पेस्ट को छाती पर लगा लें, लगभग 90 प्रतिशत तक सूखने दें, इस पैक का इस्तेमाल कर आप अपनी छाती की स्क्रबिंग भी कर सकते हैं, पेस्ट के सूख जाने के बाद एक रूई को गिला कर अपने छाती पर लगे पेस्ट को साफ कर लें। turmeric-sandal

इन उपायों से आप पीठ के बालों को भी हटा सकते है

 [click here to read: अपने-आप निकल जाएगी किडनी की पथरी न दवा, न सर्जरी, इन घरेलु नुस्खों को अपनाये]

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply