सोते समय तकिए के नीचे तुलसी के पत्ते रखने से क्या लाभ होता है?

तुलसी के पत्ते के हमें बहुत लाभ है तुलसी का पत्ता जहां अध्यात्मिक गुण रखता है वहां आयुर्वेदिक क्षेत्र में इसके बहुत से गुण हैं दूसरी का पता हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है इस तुलसी का पत्ता सेक्स समस्या दूर करता है तुलसी के पत्ते से औरतों में महावारी की समस्या दूर होती है तुलसी का पत्ता खाली पेट सेवन करने से उच्च रक्तचाप पेट की समस्या मोटापे से निजात चमड़ी रोग चेहरे की सुंदरता कील मुहासे मधुमेह जैसे रोग ठीक होते हैं

तुलसी का पत्ता तकिए के नीचे रखकर सोने से पॉजिटिव वाइब्रेशन मिलती है जो व्यक्ति तुलसी का पत्ता तकिए के नीचे रख कर सोता है उसकी जिंदगी मधुर हो जाती है डिप्रेशन ऐसे व्यक्ति को कभी नहीं हो सकता आर्थिक तंगी दूर होती है अनेक रोग दूर भागते हैं तथा वायु मंडल शुद्ध होता है यदि आप अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं तो उसमें से निकलने वाली विद्युतीय तरंगे आपके घर के वातावरण को शुद्ध करते हैं तथा यदि तुलसी के पत्ते के पास दिन के समय कुछ समय बिताया जाए तो श्वास रोग वगैरह दूर होते हैं स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर होती हैं सेहत ठीक रहती है व्यक्ति तंदरूस्त रहता है मानसिक रूप से बलशाली हो जाता है

यदि तुलसी के पत्तों को बच्चों के पास रखा जाए तो बच्चे मां बाप का कहना मानने लगते हैं पढ़ाई में उनका मन लगने लगता है बच्चों के पेट में कीड़े नहीं होते तथा परिवार का वातावरण शुद्ध होता है हिंदू मान्यताओं के अनुसार तुलसी माता को लक्ष्मी माता का रूप माना गया है तथा विष्णु भगवान के बहुत प्रिय रूप में माना गया है

माना जाता है कि तुलसी में पारा होता है इसलिए तुलसी के पत्ते को सीधे तौर पर चबाना नहीं चाहिए वरना दांत खराब हो सकते हैं लेकिन साबुत निकलने से अनेक रोग दूर होते हैं

ग्रह चाल ठीक होते हैं यदि घर में तुलसी का पौधा मुरझा जाए तो समझना चाहिए कि किसी का बुध नीच हो है तथा वाइब्रेशन परिवार में आज की ग्रह चाल ठीक करने हो महादशा अंतर्दशा ठीक करने हो तो तुलसी के पत्ते के सेवन करना चाहिए नियमित रुप से तुलसी के दो पति रोजाना खाए जाएं तो आप अनगिनत रोगों से निजात पा सकते हैं

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply