अगर ये बीमारियां हैं तो भूलकर भी न खायें लहसुन

लहसुन सेहत के लिए फायदेमंद होता है यह हम सभी जानते हैं, बिना इसके खाने में भी स्‍वाद नही आता है। ज्‍यादातर पकवानों में लहसुन का प्रयोग किया जाता है। लेकिन कुछ बीमारियों में लहसुन के प्रयोग से बचना चाहिए। आयुर्वेद की मानें तो गर्मी में वैसे भी लहसुन कम खाना चाहिए, क्‍योंकि इसकी तसीर गर्म होती है, जो सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। आइए जानते हैं लहसुन कब नहीं खाना चाहिए।

रक्‍तचाप

अगर आपको रक्‍तचाप की समस्‍या रहती है तो ऐसे में ज्यादा लहसुन के सेवन से बचें इससे आपका रक्‍तचाप कम हो सकता है।

पेट की समस्या

अगर आपके पेट में गड़बड़ी रहती है तो लहसुन का सेवन न करें। इसके अलावा अगर पेट का अल्सर, डायरिया हो जाए तो भी लहसुन से बचें।

एनीमिया

ज्यादा मात्रा में लहसुन खाने से हीमोलाइटिक एनीमिया यानी हीमोग्लोबिन की कमी हो सकती है।

लिवर इंफेक्‍शन

अगर आपको पहले से ही लिवर में प्रॉबल्म है तो लहसुन के सेवन से परहेज करें क्योंकि ज्यादा लहसुन खाने से प्रॉबल्म बढ़ सकती है।

ब्लीडिंग डिसऑर्डर

जब आप ताज़ा लहसुन का सेवन करते हो तो इससे ब्लीडिंग की समस्या बढ़ जाती है। अगर आप ब्लीडिंग डिसऑर्डर की समस्या से बचना चाहते हो, तो आपको लहसुन की मात्रा पर ध्यान देने की बहुत ही आवश्कता है इसलिए इसको भी लहसुन के नुकसान से जोड़ा गया है।

सर्जरी

लहसुन का सेवन करने से खून का बहाव अधिक हो जाता है, इसलिए जब भी आप सर्जरी करवाना चाहते हो, तो आपको कम से कम दो हफ्ते पहले लहसुन का सेवन बंद कर देना चाहिए।

होम्योपैथिक दवाइयां

अगर आप होम्योपैथिक दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो लहसुन खाने से बचें क्योंकि इससे दवा का असर कम होता है लेकिन फिर भी एक बार होम्योपैथिक एक्‍सपर्ट से जरूर सलाह लें।

  • कुछ लोगो में लहसुन से एलर्जी होती है और जब वो लोग इसे खाते हैं तो उनमे छींकें आना,  आँखों में खुजली, स्किन पर खाज, स्किन पर rashes होना एक आम बात है| इसलिए उन लोगों की लहसुन का सेवन करने से परहेज करना चाहिए|
  • अगर इसे खाने से आपके चेहरे में, होंठों पर, टांग में, गले में  या शरीर के दुसरे हिस्सों में सूजन हो तो तुरंत अपने डॉक्टर के पास चले जाइए|
  • गार्लिक birth control pills के असर को भी कम कर सकता है|
  • गार्लिक एक नॅचुरल ब्लड थिनर है इसलिए इसे ब्लड थिनिंग मेडिसिन्स के साथ नही लेना चाहिए|
  • ये HIV/एड्स मे दी जाने वाली दवा के प्रभाव को भी कम कर सकता है|

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply