एल्कोहल को शरीर पर रगड़ने के जबरदस्त फायदे

0

आप जानते ही होंगे कि एल्कोहल हमारी सेहत के लिए कितनी हानिकारक है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सेहत के लिए हानिकारक मानी जाने वाली एल्‍कोहल को शरीर पर रगड़ने मात्र से ही कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। आइये जानते है एल्कोहल को शरीर पर रगड़ने के फायदे –

एल्कोहल का नाम आते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले इससे होने वाले नुकसान घूमने लगते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इस बदनाम एल्कोहल को शरीर पर रगड़ने मात्र से ही कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।वैसे तो शराब एक बुराई का नाम है लेकिन अगर इसका लिमिट में प्रयोग करे वो भी एक औषधि के रूप में ,तो हमे शराब में बुराई नज़र नहीं आएगी अगर विश्‍वास नहीं हो रहा है तो आइए जानें एल्कोहल को शरीर पर रगड़ कर किन किन समस्‍याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

घाव भरने में सहायक

अगर आप को कोई चोट लग गई है और  हल्‍का सा घाव हो गया है तो एल्‍कोहल को कॉटन पर लगाकर उस घाव पर लगा लें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। शुरूआत में तो आपको हल्‍की सी जलन जरूर  महसूस होगी लेकिन इससे  घाव भरने में हेल्प होगी और  इंफेक्‍शन होने का डर भी नहीं रहेगा ।

कोल्ड सोर की समस्‍या से राहत

सर्दियों में अक्‍सर कुछ लोगों के होंठों के आसपास लाल रंग के निशान  हो जाते हैं, या बुखार के कारण भी ऐसा हो जाता है। इस समस्‍या को कोल्‍ड सोर की समस्‍या कहते हैं | कोल्‍ड सोर कि समस्या ज्यादातर होठों के आस-पास , नाक के नीचे या ठोड़ी के आसपास हो जाती हैं। इस समस्‍या के होने पर त्वचा में काफी दर्द होता है। अगर आपको भी यह समस्‍या होती है तो अल्कोहल लगाने से आपको आराम मिल जायेगा । इसके लिए त्‍वचा के उस हिस्‍से पर एल्‍कोहल लगा लें। 10 मिनट के बाद पानी से धो लें। दो ही दिन में  आपकी समस्‍या ठीक हो जाएगी।

मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में सहायक

एक्‍सरसाइज करने के बाद ज्‍यादातर लोगों को मांसपेशियों में दर्द महसूस होता है। जिम या एक्‍सरसाइज करने के बाद अगर आपको मसल्‍स में पेन होता है और आप दर्द के लिए दवा नहीं लेना चाहते तो दर्द वाले मसल्‍स पर अल्कोहल रगड़ें और 1 घंटे तक इसे लगा रहने दें फिर इसे पानी से धो लें। इससे बिना दवा लिये ही आपका दर्द कम हो जाएगा।

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

कान में  यदि पानी चला जाये तो कान पर एल्‍कोहल रगड़ें

कई बार स्‍विमिंग करते हुए  या शॉवर से नहाते समय आपके कानों के अंदर पानी चला जाता है। जिससे कानों में खुजली होने लगती है , कानो से सुनाई नही  देता और कान में इंफेक्‍शन  हो जाता है। अगर आपको भी इसी तरह की कोई  समस्‍या है तो आप एल्‍कोहल और विनेगर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। एल्कोहल की बूंदों को कान के पास रगड़ने से पानी सूखता है और विनेगर बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन को दूर करता है। कान में पानी जाने पर अल्कोहल और सिरके को मिक्‍स करें। किसी ड्रॉपर की मदद से कान के पास लगाये और धीरे-धीरे रगड़े। थोड़ी देर बाद आप अपनी समस्या से निजात पा लेगें |

नाखूनों को फंगस से बचायें

हाथ व पैरो के नाखूनों में कभी कभी फंगस हो जाती  हैं। पैरों के नाखून पर अगर यह संक्रमण हो जाए तो नाखूनों का रंग सफेद या पीला होने लगता है। जिसके कारण नाखून कठोर और उनमें दरारें पड़ने लगती है। फंगस  इंफेक्‍शन वाले नाखून देखने में भद्दे लगते हैं इसलिये जितना जल्‍दी हो सके इनसे छुटकारा पा लेना चाहिये। इस समस्‍या से बचने के लिए अल्कोहल का इस्‍तेमाल करें। इसे कॉटन बॉल पर लेकर नाखूनों पर लगाएं। इससे नाखूनों का फंगस सही हो जाता है। इसे लगभग 30 मिनट के लिए यूं ही लगाकर छोड़ दें। फिर धोकर, पोंछ लें।

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply