मात्र 21 दिनो तक अगर अखरोट को दूध के साथ खा लिया, तो ये फायदे देखकर आपके होश उड़ जायेंगे

क्या आप जानते हो की अखरोट को ब्रेन फ़ूड भी कहा जाता है | क्योंकि अखरोट का आकार ब्रेन जैसा होता है | अखरोट खाने से हमारे दिमाग को ऊर्जा मिलती है और इससे हमारा दिमाग भी तेज होता है और हमारी मेमोरी पावर बढ़ती है |अगर हर रोज एक अखरोट को दूध के साथ सेवन किया जाये तो इससे हमारे शरीर को बहुत जयादा फायदा मिलता है |और इसके सेवन करने से हमे कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है

वैसे तो शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसे अखरोट खाना अच्छा नहीं लगता हो |इससे हमारे शरीर का कोलेस्ट्रॉल व मेटाबॉलिज्म सही रहता है | अखरोट में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है | इसमें सोडियम कम मात्रा में पाया जाता है |और ओमेगा फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है |इसके अलावा इसमें विटामिन a ,b6 ,b12 ,c ,d ,e ,और k पाया जाता है |

इसमें प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है |इसके अलावा इसमें मिनरल्स ,कैल्शियम ,मैग्नीशियम ,आयरन ,फास्फोरस ,ज़िंक ,कॉपर ,मैगनीज व सेलिनियम भी पाया जाता है |और इसमें बहुत सारे एंटी ऑक्सीडेंट भी पाए जाते है |

तो आइये जानते है अखरोट खाने के फायदों के बारे में :-

दिल के लिए बहुत अच्छा

अखरोट खाने से हमारा दिल स्वस्थ रहता है |इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाये जाते है जो हमारे दिल को सही रखते हैं|और इसको खाने से हमारे शरीर में थर्मोजेनिक बनता है जो ह्रदय में से वसा को घोल देता है जिससे  हमारा ह्रदय सही ढंग से काम करता है |

शरीर को ऊर्जा मिलती है

अखरोट खाने से हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है |अगर हम हर रोज एक अखरोट को दूध के साथ सेवन करते है तो इससे हमारे शरीर को बहुत सारी एनर्जी मिलती है |

रक्त संचार

अखरोट को खाने से हमारे शरीर में रक्त का संचार सही रूप से रहता है |और हमारे ह्रदय पर भी दवाब नहीं पड़ता है |और हमारा ह्रदय सही रूप से सारे शरीर में खून की सप्लाई सही ढंग से करता है |

नींद अच्छी आती है

अखरोट का हर रोज सेवन करने से नींद बहुत अच्छी आती है |क्योकि इसका सेवन करने से हमारे दिमाग को रिलेक्स मिलता है और दिमाग शांत रहता है और जिससे तनाव भी कम होता है

वजन कम करने में फायदेमंद

अखरोट खाने से हमारा मेटाबॉलिज्म सही रहता है और जो हमारे वजन यानि मोटापे को कण्ट्रोल में करता है |क्योकि इसमें कैलोरी कम मात्रा में पाई जाती है |

दिमाग को करे तेज

अखरोट में विटामिन इ व अमोगा फैटी एसिड ,अमोगा 3 व 6 पाया जाता है जिससे हमारे दिमाग को बहुत अधिक फायदा मिलता है |इससे हमारी मेमोरी पावर भी बढ़ती है साथ ही इससे हमारा दिमाग शार्प व हेअल्थी बनता है |

डायबिटीज रोगियों के लिए

अगर आप मधुमेह रोग से पीड़ित है तो आपको अखरोट का सेवन करना चाहिए |इससे हमारे शरीर का शुगर लेवल सही रहता है |

शुक्रा*णओं को बढ़ाने में

अखरोट के सेवन से परुषो की पिता बनने की इच्छा पूरी होती है क्योकि इससे परुषो में शु*क्रा*णुओं की संख्या बढ़ जाती है

आयुर्वेद हीलिंग एप्प के माध्यम से पाइए आयुर्वेद से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी, विभिन्न आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्ख़े, योगासनों की जानकारी। आज ही एप्प इंस्टॉल करें और पाएं स्वस्थ और सुखी जीवन। सबसे अच्छी बात ये है कि ऑफलाइन मोड का भी फीचर है मतलब एक बार अपने ये एप्प इनस्टॉल कर ली तो अगर आपका नेट पैक खत्म 🤣 भी हो जाता है तो भी आप हमारे घरेलू नुस्खे देख सकते है तो फिर देर किस बात की आज ही इनस्टॉल करे । नीचे दिए गए लाल रंग के लिंक में क्लिक करे और हमारी एप्प डाउनलोड करे
http://bit.ly/ayurvedhealing

अन्य फायदे-

  • अखरोट खाने से हमारी हड्डिया मजबूत बनती है और हमारे दांत भी मजबूत होते है |
  • अखरोट में कैंसर रोधी गुण पाए जाते है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते है |जो कैंसर सेल्स को इकठ्ठा नहीं होने देते है |और इससे ब्रेस्ट कैंसर भी नहीं होता है |
  • अखरोट को खाने से हमारे बाल व स्किन हेअल्थी व चमकदार बनती है  |क्योकि इसमें विटामिन इ व प्रोटीन पाया जाता है |
  • अखरोट खाने से हमारी लाइफ लम्बी होती है इंसान जल्दी बूढ़ा नहीं होता है |और हमारी जीवन लाइफ लम्बी बनती है|
  • प्रग्नेंट महिलाओं के लिए भी अखरोट खाना बहुत ही अच्छा होता है |इससे गर्भ में पल रहे बच्चे को किसी प्रकार की एलर्जी नहीं होती है और बच्चे की ग्रोथ भी सही ढंग से होती है  और प्रग्नेंट लेडी को एनर्जी मिलती है बस एक अखरोट से जयादा नहीं खाना है |

देखा दोस्तों कैसे हर रोज एक अखरोट खाने से हम कितनी बीमारियों से बच सकते है और इससे हमारे शरीर को कितनी ताक़त मिलती है |

हमारी आयुर्वेद हीलिंग एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए नीले रंग के लिंक में क्लिक करे

Download AyurvedhealingApp

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेल नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।

Leave a Reply